Pune

सफाई से खाना बनाने तक, हर काम करने वाला ह्यूमनॉइड रोबोट लॉन्च, जानें कीमत

सफाई से खाना बनाने तक, हर काम करने वाला ह्यूमनॉइड रोबोट लॉन्च, जानें कीमत

अमेरिकी-नॉर्वेजियन कंपनी 1X Technologies ने ह्यूमनॉइड रोबोट NEO पेश किया है, जो घर की सफाई, खाना बनाने में मदद और सामान लाने जैसे काम कर सकता है. इंसान जैसी हरकतों, सॉफ्ट डिजाइन और 5G कनेक्टिविटी से लैस यह रोबोट लगभग 20,000 डॉलर की कीमत पर उपलब्ध होगा और 2026 से डिलीवरी शुरू होगी.

Humanoid Robot NEO: क्या आपके घर में इंसान जैसी हरकतें करने वाला, चुपचाप काम करने वाला स्मार्ट साथी हो सकता है? टेक दुनिया में इस सवाल का जवाब 1X Technologies ने दिया है. कंपनी ने नया ह्यूमनॉइड रोबोट NEO लॉन्च किया है, जो अमेरिका में 2026 से उपलब्ध होगा. यह सफाई, किचन असिस्ट, सामान लाने और बातचीत जैसे रोजमर्रा के काम संभाल सकता है. लगभग 16 लाख रुपये की कीमत वाला यह रोबोट AI, विजुअल इंटेलिजेंस और 5G सपोर्ट के साथ स्मार्ट होम अनुभव को बदलने का दावा करता है.

घर के काम संभालने वाला ह्यूमनॉइड रोबोट NEO पेश

ह्यूमनॉइड रोबोट्स की रेस में अमेरिकी-नॉर्वेजियन कंपनी 1X Technologies ने NEO को पेश कर चर्चा बढ़ा दी है. यह रोबोट इंसान जैसा दिखता है और घर की कई जिम्मेदारियां निभा सकता है. कंपनी का कहना है कि NEO सफाई, खाना बनाने में मदद, सामान लाने और बातचीत जैसे रोजमर्रा के काम आसानी से संभाल सकता है. इसकी कीमत लगभग 20,000 डॉलर यानी करीब 16 लाख रुपये तय की गई है.

NEO का सॉफ्ट डिजाइन, शांत सिस्टम और 5G कनेक्टिविटी इसे प्रीमियम स्मार्ट-असिस्टेंट बनाते हैं. यह 30 किलो वजन का है और करीब 68 किलो तक उठा सकता है. खास बात यह है कि इसके मूवमेंट इंसानों जैसे नरम और नेचुरल दिखते हैं.

इंसान जैसा लुक और बातचीत की क्षमता

कंपनी ने NEO को फ्रेंडली लुक देने के लिए इसे सॉफ्ट निट सूट पहनाया है जो कई रंगों में उपलब्ध है. यह केवल 22 डेसिबल शोर करता है, जो फ्रिज से भी कम है. Wi-Fi, Bluetooth और 5G सपोर्ट इसे स्मार्ट होम सिस्टम से तुरंत कनेक्ट कर देता है.

NEO में इनबिल्ट AI लैंग्वेज मॉडल है जो कमांड समझकर बातचीत करता है. यह बैकग्राउंड में सुनता है और नाम पुकारने पर सक्रिय हो जाता है. विजुअल इंटेलिजेंस सिस्टम इसे आसपास के वातावरण को पहचानने में सक्षम बनाता है. यानी यह किचन आइटम पहचान सकता है और रेसिपी भी सुझा सकता है.

प्राइवेसी पर सवाल, एक्सपर्ट मोड चर्चा में

NEO का ‘Expert Mode’ टेक की दुनिया में बहस का विषय बना हुआ है. इस फीचर के तहत, अगर रोबोट किसी ऐसे काम से रूबरू होता है जो उसने नहीं सीखा, तो कंपनी का एक्सपर्ट यूज़र की अनुमति से उसे रिमोटली ऑपरेट कर सकता है. यह सुविधा मददगार तो है लेकिन इससे प्राइवेसी को लेकर सवाल उठे हैं.

कंपनी का दावा है कि यह फीचर पूरी तरह सुरक्षित है और यूज़र के पास पूरे नियंत्रण की सुविधा रहती है. टेक विशेषज्ञों का मानना है कि यह ह्यूमनॉइड रोबोट्स के प्रैक्टिकल इस्तेमाल की दिशा में बड़ा कदम है, हालांकि विश्वसनीयता और सुरक्षा अहम रहेंगी.

कीमत, बुकिंग और फ्यूचर प्लान

NEO की बुकिंग 200 डॉलर यानी लगभग 16,000 रुपये के रिफंडेबल डिपॉजिट पर शुरू हो चुकी है. ग्राहक इसे 20,000 डॉलर में खरीद सकते हैं या 499 डॉलर प्रति माह के सब्सक्रिप्शन पर ले सकते हैं. इसकी डिलीवरी 2026 में अमेरिका से शुरू होगी और 2027 में अन्य देशों तक पहुंचने की योजना है.

टेक जानकारों का कहना है कि NEO ह्यूमनॉइड रोबोट मार्केट में Tesla Optimus जैसे हाई-एंड रोबोट्स को टक्कर दे सकता है. इस लॉन्च के साथ घरेलू रोबोटिक असिस्टेंट्स का युग तेज गति से आगे बढ़ता दिख रहा है.

Leave a comment