Columbus

सुलतानपुर: सर्पदंश से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम

सुलतानपुर: सर्पदंश से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम

सुलतानपुर के अखंडनगर क्षेत्र में जमालपुर गांव में सोमवार रात एक भयावह घटना हुई। तीन बच्चे — आरुषी (15), अनन्या (11) और श्रेयांश (5) — मच्छरदानी बिछाकर सो रहे थे। रात करीब 11 बजे एक जहरीला सांप
बिस्तर पर चढ़ गया और आरुषी व श्रेयांश को डस लिया गया।

घटना के तुरंत बाद परिजन बच्चों को शाहगंज, जौनपुर के एक निजी अस्पताल ले गए। वहाँ श्रेयांश की मौत हो गई। आरुषी को जिला अस्पताल जौनपुर ले जाते समय मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे हार हो गई।

अनन्या, जो बीच में सो रही थी, इस हादसे से बच गई। दोनों मृत बच्चों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखंडनगर लाया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मामला दर्ज करवा लिया। थाना प्रभारी दीपक कुशवाहा ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

घटना का समाचार मिलते ही मृत बच्चों की मां रेखा देवी को कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर द्वारा ₹8 लाख की सहायता राशि का चेक सौंपा गया।

Leave a comment