Columbus

Sushmita Sen बेटी अलीशा के 16वें जन्मदिन पर हुई भावुक, लिखा- 'मुझे तुम पर गर्व है शोना'

Sushmita Sen बेटी अलीशा के 16वें जन्मदिन पर हुई भावुक, लिखा- 'मुझे तुम पर गर्व है शोना'

अभिनेत्री सुष्मिता सेन की छोटी बेटी अलीशा सेन आज 16 साल की हो गई हैं। इस खास मौके पर सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के लिए एक भावुक और प्यारा सा नोट लिखकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

एंटरटेनमेंट: बॉलीवुड अभिनेत्री और मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) सिर्फ अपने शानदार अभिनय और ब्यूटी के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ और मजबूत शख्सियत के लिए भी जानी जाती हैं। सिंगल मदर के तौर पर दो बेटियों की परवरिश कर रहीं सुष्मिता ने हमेशा यह साबित किया है कि मां बनने के लिए खून का रिश्ता जरूरी नहीं होता।

आज उनकी छोटी बेटी अलीशा सेन (Alisah Sen) का 16वां जन्मदिन है और इस खास मौके पर सुष्मिता ने एक लंबा और दिल को छू लेने वाला नोट लिखकर अपनी बेटी को शुभकामनाएं दीं। उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

16वें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं शोना - सुष्मिता सेन 

सुष्मिता सेन ने अपनी बेटी अलीशा के साथ कई खूबसूरत तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 16वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं शोना। मुझे पता है कि यह तुम्हारा सबसे प्यारा जन्मदिन है और मैं बिल्कुल भी पक्षपाती नहीं हूं। बस एक खूबसूरत, सहृदय और प्यारी इंसान की मां होने पर गर्व महसूस करती हूं। मैं खुश हूं और तुम्हें ऐसे खिलते हुए देखकर और भी ज्यादा खुश होती हूं।

उन्होंने आगे लिखा, "मैं तुम्हारी सभी उपलब्धियों को खुशी के साथ देखती हूं। अभी तो तुम्हें और भी बहुत कुछ हासिल करना है। यह साल तुम्हारे लिए बेहद खास रहेगा। भगवान तुम पर हमेशा आशीर्वाद बनाए रखें और तुम्हारी किस्मत भी तुम्हारी ही तरह खूबसूरत हो। हम तुम्हारा 16वां साल स्कूल कैप्टन बनने के साथ शुरू कर रहे हैं और यह मेरे लिए गर्व की बात है।"

सोशल मीडिया पर साझा की यादगार तस्वीरें

इस पोस्ट के साथ सुष्मिता ने बेटी अलीशा की कई तस्वीरें साझा कीं। इनमें कुछ फोटोज़ उनकी बचपन की झलक दिखाती हैं, तो कुछ में वह अपनी मां सुष्मिता के साथ पोज़ देती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों ने फैंस का दिल जीत लिया है और लोग सुष्मिता की मातृत्व यात्रा की तारीफ कर रहे हैं। सुष्मिता सेन ने साल 2000 में अपनी बड़ी बेटी रेनी (Renee Sen) को गोद लिया था। इसके बाद साल 2010 में छोटी बेटी अलीशा उनके परिवार का हिस्सा बनीं। दोनों ही बेटियां सुष्मिता की जिंदगी की सबसे बड़ी ताकत मानी जाती हैं।

रेनी सेन फिल्मों में डेब्यू कर चुकी हैं, वहीं अलीशा अभी अपनी पढ़ाई कर रही हैं। सुष्मिता अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटियों के साथ तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं, जो इस बात का सबूत हैं कि वह अपनी बेटियों के साथ एक गहरा रिश्ता साझा करती हैं।

Leave a comment