Columbus

तेलंगाना में चुनावी तूफान, रेवन्त रेड्डी के मुस्लिम वोट बैंक बयान पर भाजपा का कड़ा पलटवार

तेलंगाना में चुनावी तूफान, रेवन्त रेड्डी के मुस्लिम वोट बैंक बयान पर भाजपा का कड़ा पलटवार

जुबली हिल्स उपचुनाव में राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री बंडी संजय ने मुख्यमंत्री रेवन्त रेड्डी को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के साथ भाग्य लक्ष्मी मंदिर में पूजा करवाने की चुनौती दी है, जिससे विवाद बढ़ गया है।

Telangana Politics: तेलंगाना के जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव में राजनीतिक बयानबाजी तेज होती जा रही है। हाल ही में मुख्यमंत्री रेवन्त रेड्डी (Revanth Reddy) के एक बयान के बाद भाजपा ने तीखा पलटवार किया है। रेवन्त रेड्डी ने कहा था कि 'कांग्रेस का मतलब मुसलमान और मुसलमान का मतलब कांग्रेस है'। इस बयान के बाद विपक्ष ने उन पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाया है और सत्ता争 में जोरों की नारेबाज़ी चल रही है। 

क्या है चुनौती का निहितार्थ

केंद्रीय मंत्री बंडी संजय कुमार ने जुबली हिल्स के चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि अगर रेवन्त रेड्डी में हिम्मत है तो उन्हें एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) से जुबली हिल्स के भाग्य लक्ष्मी मंदिर में पूजा-अर्चना करवाई जानी चाहिए। संजय कुमार का तर्क यह था कि इस तरह से मुख्यमंत्री अपने बयान के पीछे का मतलब स्पष्ट कर पाएंगे और साबित कर पाएंगे कि वे सभी समुदायों के साथ निष्पक्ष हैं। 

बयानबाजी के बोल: 'हिंदू वोट बैंक बनाएं'

संजय कुमार ने आगे कहा कि जुबली हिल्स के हिंदुओं को वोट बैंक बनाकर जीत सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने यह आरोप लगाया कि अगर कांग्रेस या बीआरएस के उम्मीदवार यहां जीत जाते हैं तो हिंदू त्योहारों को मनाना मुश्किल हो जाएगा। 

ओवैसी और राजनैतिक विवाद का जोर

केंद्रीय मंत्री ने असदुद्दीन ओवैसी पर भी तीखे आरोप लगाते हुए कहा कि ओवैसी का उद्देश्य 2047 तक देश को इस्लामिक बनाने जैसा बताया जा रहा है। संजय कुमार ने कहा कि ओवैसी और रेवन्त रेड्डी मिलकर तेलंगाना को इस्लामिक बनाने की साजिश रच रहे हैं, ऐसा दावा उन्होंने प्रचार के दौरान बार-बार प्रस्तुत किया। 

Leave a comment