Pune

ट्रंप के ‘ब्यूटीफुल बिल’ पर मस्क ने जताई नाराज़गी, क्या बनेगी अमेरिका की तीसरी पार्टी?

ट्रंप के ‘ब्यूटीफुल बिल’ पर मस्क ने जताई नाराज़गी, क्या बनेगी अमेरिका की तीसरी पार्टी?

एलन मस्क ने अमेरिका में तीसरी राजनीतिक पार्टी बनाने का सुझाव दिया। ट्रंप के ‘ब्यूटीफुल बिल’ से असहमति के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर यह विचार रखा, जिससे अमेरिकी राजनीति में नई बहस शुरू हो गई है।

America: 4 जुलाई को अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने अमेरिकी राजनीति में नई बहस छेड़ दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर यह पूछा कि क्या उन्हें "अमेरिका पार्टी" नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी बनानी चाहिए।

X पर सर्वे ने खड़ा किया राजनीतिक सवाल

मस्क ने अपने पोस्ट में लोगों से राय मांगी और पूछा, "क्या हमें अमेरिका पार्टी बनानी चाहिए?" इस पर लाखों लोगों ने प्रतिक्रिया दी। कई लोगों ने इस विचार का समर्थन किया, जबकि कुछ ने इसे महज एक प्रयोग बताया। एक यूजर ने कहा कि मस्क की यह कोशिश टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी हो सकती है - जोखिम भरी लेकिन सफल रही तो राजनीति की दिशा बदल सकती है। मस्क ने इस पर जवाब दिया कि यह महज विचार नहीं, बल्कि संभावित रणनीति है जिस पर काम किया जा सकता है।

ट्रंप के बिल से नाराज़ मस्क

माना जा रहा है कि मस्क का यह बयान अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक नए बिल के विरोध में आया है, जिसे उन्होंने 'One Big Beautiful Bill' नाम दिया है। इस बिल के अनुसार आने वाले 10 वर्षों में अमेरिका का घाटा करीब 3.3 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ सकता है। मस्क ने इस बिल को राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक बताया है। उन्होंने कहा कि यह बिल सरकार के अनावश्यक खर्च और अक्षमता को बढ़ावा देगा और टेक कंपनियों व स्टार्टअप्स पर बुरा प्रभाव डालेगा।

ट्रंप की तरफ से आई कड़ी चेतावनी

मस्क की आलोचना के जवाब में ट्रंप ने उन्हें चेतावनी दी। ट्रंप ने मस्क की कंपनियों को मिलने वाली संघीय सब्सिडी खत्म करने की बात कही। साथ ही उनकी आव्रजन स्थिति की जांच कराने की भी धमकी दी। मस्क और ट्रंप के बीच पहले भी विचारों का टकराव रहा है, लेकिन इस बार मामला राजनीतिक प्रणाली तक पहुंच गया है।

अमेरिका में लंबे समय से रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी का ही वर्चस्व रहा है। हालांकि कई बार तीसरी पार्टी बनाने की कोशिश हुई है, लेकिन सफलता नहीं मिली। एलन मस्क के पास एक बड़ा जनसमर्थन, टेक्नोलॉजी सेक्टर में गहरी पकड़ और ब्रांड वैल्यू है। 

Leave a comment