अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में बड़ी टेक कंपनियों के प्रमुखों के साथ डिनर पार्टी की। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और निवेश पर चर्चा हुई। मेटा, गूगल, एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट ने बड़े निवेश का ऐलान किया। एलन मस्क अनुपस्थित रहे।
Trump Party: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक खास डिनर का आयोजन किया जिसमें दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों के दिग्गज मौजूद रहे। इस डिनर का मुख्य एजेंडा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और अमेरिका में हो रहे अरबों डॉलर के निवेश पर चर्चा रहा। गूगल, मेटा, एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट जैसे टेक दिग्गजों के CEO इस बैठक में मौजूद थे। हालांकि, इस डिनर से एलन मस्क की अनुपस्थिति सबसे ज्यादा चर्चा में रही।
व्हाइट हाउस का टेक डिनर
गुरुवार को आयोजित इस डिनर में राष्ट्रपति ट्रंप ने टेक इंडस्ट्री की उपलब्धियों को सराहा और कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी तकनीकें अमेरिका को भविष्य में एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगी। उन्होंने उपस्थित मेहमानों को "High IQ लोग" कहकर संबोधित किया और कहा कि इनका काम देश की प्रगति और नवाचार (Innovation) को नई दिशा देगा।
कंपनियों का निवेश और एलान
बैठक के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने खास तौर पर यह जानना चाहा कि टेक कंपनियां अमेरिका में कितना निवेश कर रही हैं। इस पर मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग और एप्पल के CEO टिम कुक ने 600 अरब डॉलर के निवेश का एलान किया।
गूगल के सुंदर पिचाई ने 250 अरब डॉलर और माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने 80 अरब डॉलर प्रति वर्ष निवेश की घोषणा की। इन एलानों को अमेरिका के टेक सेक्टर और अर्थव्यवस्था (Economy) के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है।
एलन मस्क क्यों नहीं थे मौजूद
इस बैठक से एलन मस्क की गैरमौजूदगी ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा। टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO कभी राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी माने जाते थे लेकिन हाल के दिनों में दोनों के बीच सार्वजनिक विवाद (Public Dispute) हो चुका है। यही कारण है कि इस बैठक में मस्क को आमंत्रित नहीं किया गया। उनकी जगह OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन मौजूद थे जिन्होंने AI और Research पर अपने विचार रखे।
कौन-कौन शामिल हुए डिनर में
व्हाइट हाउस डिनर की गेस्ट लिस्ट लंबी और प्रभावशाली रही। इसमें शामिल थे:
- माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स
- गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन
- OpenAI के सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन
- ओरैकल की CEO साफरा कैट्ज
- ब्लू ओरिजिन के डेविड लिम्प
- माइक्रोन के संजय मेहता
- पालान्टिर के श्याम शंकर
- स्केल AI के अलेक्जेंडर वांग
ये सभी दिग्गज अपनी-अपनी कंपनियों के साथ अमेरिका में टेक्नोलॉजी और Research को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर चर्चा
इस डिनर का सबसे अहम मुद्दा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) रहा। राष्ट्रपति ट्रंप ने AI Research और इसके जरिए बनने वाली नई संभावनाओं की सराहना की। कंपनियों ने भी बताया कि वे AI में बड़े पैमाने पर निवेश कर रही हैं ताकि अमेरिका तकनीकी विकास में सबसे आगे रहे।
AI को लेकर अमेरिका और चीन के बीच प्रतिस्पर्धा पहले से ही तेज है। इस लिहाज से यह डिनर न केवल Symbolic था बल्कि रणनीतिक (Strategic) दृष्टिकोण से भी अहम माना जा रहा है।
ट्रंप का संदेश
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि टेक कंपनियों के ये दिग्गज न केवल देश के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए बदलाव ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका विजन है कि अमेरिका इनोवेशन (Innovation) और टेक्नोलॉजी में हमेशा Global Leader बना रहे।
उन्होंने कंपनियों के अरबों डॉलर के निवेश का स्वागत किया और इसे अमेरिकी रोजगार (Jobs), अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) के लिए महत्वपूर्ण बताया।