हरियाणवी इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस अंजलि राघव इन दिनों विवादों और साइबर बुलिंग का सामना कर रही हैं। हाल ही में भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ मंच पर हुए एक विवाद के बाद अब अंजलि ने दिल्ली साइबर क्राइम सेल का रुख किया है।
एंटरटेनमेंट: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह और हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव से जुड़ा मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान पवन सिंह द्वारा अंजलि की कमर छूने की घटना के बाद विवाद खड़ा हो गया था। अब अंजलि ने दिल्ली स्थित साइबर क्राइम सेल का सहारा लिया है। उन्होंने वहां 20 से अधिक इंस्टाग्राम आईडी की सूची सौंपी है, जिनसे उनके खिलाफ गंदे और अश्लील मीम्स, मैसेज, एडिटेड इंटरव्यू और फर्जी वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं।
साइबर सेल में दर्ज की शिकायत
अंजलि राघव ने साइबर सेल को करीब 20 इंस्टाग्राम आईडी की सूची सौंपी है। उनका कहना है कि ये आईडी रोजाना उनके नाम पर एडिटेड इंटरव्यू, फेक वीडियो और गंदे मीम्स बनाकर पोस्ट कर रही हैं। एक आईडी से तो रोजाना 15–20 वीडियो तक अपलोड किए जा रहे हैं। अंजलि के मुताबिक, यह काम किसी एक ट्रोल का नहीं बल्कि एक पूरे गैंग का है, जो उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही वह इस मामले में महिला आयोग को शिकायत भेजेंगी और साथ ही एफआईआर भी दर्ज कराएंगी।
पवन सिंह विवाद से जुड़ा मामला
यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब लखनऊ में एक प्रोग्राम के दौरान भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह ने स्टेज पर मौजूद अंजलि राघव की कमर पर हाथ लगाया। अंजलि उस समय दर्शकों को संबोधित कर रही थीं और उन्होंने इसे तुरंत गंभीरता से नहीं लिया। लेकिन घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बड़ा बवाल मचा।
बाद में अंजलि ने एक बयान जारी कर कहा कि उनके साथ गलत हुआ है। विवाद बढ़ने पर पवन सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए उनसे माफी मांगी। हालांकि, इस घटना के बाद से उनके कुछ प्रशंसक अंजलि पर निशाना साधने लगे और अब उन्हें लगातार ट्रोलिंग और फेक वीडियोज का सामना करना पड़ रहा है।
अश्लील कंटेंट और धमकियों से परेशान
अंजलि ने बताया कि सोशल मीडिया पर न केवल उनके बारे में गंदे मैसेज और मीम्स बनाए जा रहे हैं बल्कि उनके परिवार के खिलाफ भी गलत बातें फैलाई जा रही हैं। उन्होंने खास तौर पर एक शख्स का नाम लिया है, जो खुद को लालू प्रसाद यादव की पार्टी से जुड़ा बताता है और भोजपुरी सिंगर भी रह चुका है। अंजलि ने कहा कि वह इस व्यक्ति के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराएंगी।
विवाद के बीच भोजपुरी मॉडल शालिनी और चांदनी ने भी अंजलि पर तंज कसा। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि अंजलि अब खुद को "सती-सावित्री" दिखा रही हैं और उनके शॉर्ट्स पहने हुए वीडियो साझा किए।
इस पर अंजलि राघव ने पलटवार करते हुए कहा, छोटे कपड़े पहनने का मतलब यह नहीं है कि किसी को छूने की इजाजत मिल गई। मेरे 100 कपड़ों में से एक शॉर्ट्स होगा, लेकिन इससे किसी को मेरी मर्यादा लांघने का हक नहीं मिलता। मॉडल्स तो इससे भी छोटे कपड़े पहनती हैं, तो क्या इसका मतलब है कि उन्होंने सबको छूने की अनुमति दे दी?