अभिनेत्री नुसरत भरूचा की फिल्म ‘उफ्फ ये सियापा’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। यह फिल्म बिना डायलॉग की डार्क कॉमेडी है, जिसमें हर सीन केवल हावभाव और एक्सप्रेशन के माध्यम से कहानी बयां करता है।
Ufff Yeh Siyapaa Trailer Out: बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा की फिल्म ‘उफ्फ ये सियापा’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। यह फिल्म डार्क कॉमेडी शैली में बनी है और खास बात यह है कि फिल्म में बिना किसी डायलॉग के कहानी केवल हावभाव और एक्सप्रेशन के माध्यम से बताई जा रही है। फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
ट्रेलर में क्या दिखा
फिल्म की कहानी केसरी लाल सिंह (सोहम शाह) के इर्द-गिर्द घूमती है। केसरी एक साधारण और भोले-भाले इंसान हैं। उनकी पत्नी पुष्पा (नुसरत भरूचा) उन्हें पड़ोसन कमिनी (नोरा फतेही) के साथ फ्लर्ट करने का इल्ज़ाम लगाकर घर छोड़ देती है। जैसे ही केसरी अपनी बेगुनाही साबित करने की कोशिश करता है, अचानक उनके घर एक लाश मिलती है। मामला यहीं नहीं रुकता, थोड़ी देर में दूसरी लाश भी सामने आती है। इस पूरी गड़बड़झाले में केसरी की जिंदगी उलझ जाती है।
इसके बाद कहानी में एंट्री होती है इंस्पेक्टर हसमुख (ओमकार कपूर) की, जो अपनी अलग रणनीति और मकसद से कहानी में नया रंग भरते हैं। ट्रेलर में हर सीन के कॉमिक टाइमिंग और हावभाव दर्शकों को बांधकर रखता है।
फिल्म की स्टारकास्ट
- सोहम शाह – मासूमियत और बेबस कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म में उनके हावभाव और कॉमिक अंदाज को खास तौर पर दिखाया गया है।
- नुसरत भरूचा – यह साल उनके लिए खास है क्योंकि यह उनकी दूसरी बड़ी फिल्म है, ‘छोरी 2’ के बाद।
- नोरा फतेही – 2025 में यह उनकी तीसरी फिल्म है। हाल ही में वह अभिषेक बच्चन की ‘बी हैप्पी’ और कन्नड़ थ्रिलर ‘केडी – द डेविल’ में नजर आई थीं।
- शारीब हाशमी – फिल्म में एक अहम किरदार में नजर आएंगे।
फिल्म के निर्देशन और प्रोडक्शन
फिल्म का निर्देशन जी. अशोक ने किया है। इसे लव रंजन और अंकुर गर्ग ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का संगीत और बैकग्राउंड स्कोर ए.आर. रहमान ने तैयार किया है। हालांकि, यह फिल्म गानों पर निर्भर नहीं है, बल्कि साउंड इफेक्ट्स और बैकग्राउंड स्कोर के जरिए कहानी को प्रभावशाली ढंग से पेश करती है।डार्क कॉमेडी और बिना डायलॉग वाली शैली फिल्म को यूनिक और इंटरनेशनल ऑडियंस के लिए आकर्षक बनाती है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ रोमांच और रहस्य का एहसास भी दिलाता है।
ट्रेलर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है। दर्शक सोहम शाह और नुसरत भरूचा के हावभाव की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, नोरा फतेही की फ्लर्टी और ग्लैमरस एंट्री को भी खूब सराहा जा रहा है।