Columbus

उज्जैन: महिला ने डिप्टी कलेक्टर की पत्नी पर लगाए धर्मांतरण का आरोप

उज्जैन: महिला ने डिप्टी कलेक्टर की पत्नी पर लगाए धर्मांतरण का आरोप

इंदौर में महिला ने उज्जैन के सस्पेंड डिप्टी कलेक्टर की पत्नी और दो अन्य पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया। महिला ने बताया कि उसे इस्लाम अपनाने के लिए धमकाया गया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।

इंदौर: खजराना थाना क्षेत्र में एक हिन्दू महिला ने तीन लोगों पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि आरोपी बाबा शाहिद शेख, साहिल पठान और तबस्सुम बानो ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और इस्लाम अपनाने के लिए दबाव डाला। उल्लेखनीय है कि तबस्सुम बानो सस्पेंड उज्जैन डिप्टी कलेक्टर मोहम्मद सिराज की पत्नी हैं।

अधिकारियों के पास महिला की शिकायत

महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शादी के कुछ साल बाद उसके पति ने उसे छोड़ दिया। बच्चों के साथ जीवन यापन के लिए वह इंदौर में काम करने लगी। इसी दौरान उसकी पहचान तबस्सुम बानो से हुई। तबस्सुम ने उसे बाबा शाहिद शेख से मिलवाया। महिला का आरोप है कि बाबा शाहिद शेख ने उसे परेशानियों से छुटकारा दिलाने का झांसा देकर पहले ताबीज़ पानी में घोलकर पीने और बाद में राख खाने के लिए मजबूर किया। जब महिला ने हिंदू पूजा-पाठ का जिक्र किया, तो बाबा शाहिद शेख ने उसे धमकाया कि जब तक वह इस्लाम धर्म अपनाएगी, कोई दवा या ताबीज़ असर नहीं करेगा।

धमकियों और मानसिक प्रताड़ना का आरोप

महिला ने आरोप लगाया कि तबस्सुम बानो बार-बार उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालती रही। आरोपियों ने यह तक कहा कि यदि वह इस्लाम धर्म अपनाएगी, तो उसकी बेटी की शादी मुस्लिम युवक से करवा देंगे। महिला ने बताया कि इनकार करने पर उन्हें और उसके बच्चों को बदनाम करने और जान से मारने की धमकी दी गई। लगातार मानसिक दबाव और धमकियों के कारण महिला गंभीर मानसिक परेशानी में है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

खजराना पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर बाबा शाहिद शेख, साहिल पठान और तबस्सुम बानो के खिलाफ धारा 351(3), 61 BNS और 3/5 मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए मामले की पूरी जांच की जाएगी और आरोपी जल्द ही हिरासत में लिए जा सकते हैं।

Leave a comment