अर्बन कंपनी का IPO 10 सितंबर से 12 सितंबर 2025 तक खुला रहेगा। कंपनी ने प्राइस बैंड 98-103 रुपये प्रति शेयर तय किया है और इसके जरिए 1,900 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। ग्रे मार्केट में शेयर 35 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जो करीब 34% तक लिस्टिंग गेन का संकेत देता है।
Urban Company IPO GMP: गुरुग्राम स्थित ऑनलाइन सर्विस प्लेटफॉर्म अर्बन कंपनी का IPO 10 सितंबर से 12 सितंबर 2025 तक निवेशकों के लिए खुला है। कंपनी ने 98-103 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है और 1,900 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें 472 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर और 1,428 करोड़ रुपये का OFS शामिल है। ग्रे मार्केट में 35 रुपये प्रति शेयर का प्रीमियम देखने को मिला है, जो करीब 34% संभावित लिस्टिंग गेन का संकेत देता है। इसकी लिस्टिंग 17 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर हो सकती है।
प्राइस बैंड और वैल्यूएशन
गुरुग्राम स्थित अर्बन कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 98 रुपये से 103 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इस ऑफर के जरिए कंपनी करीब 1900 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। यह इश्यू 12 सितंबर तक खुला रहेगा। निवेशक न्यूनतम 145 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर यानी 103 रुपये पर कंपनी का अनुमानित वैल्यूएशन लगभग 14,790 करोड़ रुपये होगा। यह दिखाता है कि घरेलू सेवाओं के क्षेत्र में तेजी से बढ़ते इस प्लेटफॉर्म की मार्केट में कितनी अहमियत है।
ग्रे मार्केट प्रीमियम
मार्केट विशेषज्ञों के अनुसार अर्बन कंपनी का शेयर अनऑफिशियल ग्रे मार्केट में 35 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है। इस स्तर पर देखें तो यह इश्यू करीब 34 प्रतिशत तक का गेन दे सकता है। IPO से पहले ग्रे मार्केट में इस तरह की सक्रियता यह संकेत देती है कि निवेशकों की इस कंपनी में दिलचस्पी काफी मजबूत है।
IPO का स्ट्रक्चर
अर्बन कंपनी के इस पब्लिक ऑफर में दो हिस्से होंगे। पहला हिस्सा 472 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों का है। दूसरा हिस्सा 1,428 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल यानी OFS है। इसमें कंपनी के मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।
ओएफएस के जरिए हिस्सेदारी बेचने वालों में एक्सेल इंडिया, एलिवेशन कैपिटल, बेसेमर इंडिया कैपिटल होल्डिंग्स II लिमिटेड, इंटरनेट फंड वी प्राइवेट लिमिटेड और VYC11 लिमिटेड जैसे बड़े निवेशकों के नाम शामिल हैं।
जुटाई गई राशि का इस्तेमाल
कंपनी ने साफ किया है कि IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल मुख्य रूप से मार्केटिंग कैंपेन और टेक्नोलॉजी अपग्रेड पर किया जाएगा। अर्बन कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में वह अपने प्लेटफॉर्म पर और अधिक तकनीकी बदलाव करेगी ताकि ग्राहकों को बेहतर और तेज सेवा दी जा सके।
कंपनी का बिजनेस मॉडल
अर्बन कंपनी की शुरुआत 2014 में अर्बनक्लैप नाम से हुई थी। कुछ साल बाद कंपनी ने अपना नाम बदलकर अर्बन कंपनी कर लिया। आज यह भारत की सबसे बड़ी होम और ब्यूटी सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों में से एक बन चुकी है।
कंपनी की सेवाओं में ब्यूटी ट्रीटमेंट, मसाज, घरेलू सफाई, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिकल काम, कारपेंट्री और अन्य कई घरेलू सेवाएं शामिल हैं। इस समय प्लेटफॉर्म पर 48,000 से अधिक एक्टिव सर्विस प्रोफेशनल जुड़े हुए हैं।
अलॉटमेंट और लिस्टिंग की तारीख
अर्बन कंपनी के IPO के लिए बोली प्रक्रिया 12 सितंबर को खत्म होगी। इसके बाद 15 सितंबर को शेयरों का अलॉटमेंट होने की संभावना है। वहीं 17 सितंबर को कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं।