अर्बन कंपनी का IPO 17 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा। 1,900 करोड़ रुपये के इस इश्यू को 103 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला। ग्रे मार्केट में शेयर 50% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि कंपनी 40-50% प्रीमियम पर शानदार डेब्यू करेगी।
Urban Company IPO GMP: अर्बन कंपनी का 1,900 करोड़ रुपये का IPO मंगलवार, 17 सितंबर को सुबह 10 बजे बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा। इश्यू को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह 103.63 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसमें QIB ने 140 गुना और रिटेल निवेशकों ने 39 गुना से ज्यादा हिस्सा लिया। ग्रे मार्केट में शेयर 50% प्रीमियम पर चल रहा है। एनालिस्ट्स का मानना है कि पॉजिटिव निवेशक सेंटिमेंट और मजबूत सब्सक्रिप्शन के चलते अर्बन कंपनी का डेब्यू इश्यू प्राइस से 40-50% प्रीमियम पर हो सकता है।
निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स
अर्बन कंपनी का 1,900 करोड़ रुपये का IPO 10 से 12 सितंबर के बीच खुला था। इस दौरान निवेशकों ने जोरदार उत्साह दिखाया। आंकड़ों के मुताबिक यह इश्यू 103.63 गुना सब्सक्राइब हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का रिस्पॉन्स सबसे दमदार रहा, जिन्होंने 140.20 गुना तक बोली लगाई। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी एचएनआई निवेशकों ने 74.04 गुना, रिटेल निवेशकों ने 39.25 गुना और कर्मचारियों ने 36.79 गुना सब्सक्रिप्शन किया।
मार्केट एक्सपर्ट प्रशांत तापसे का कहना है कि अर्बन कंपनी का वैल्यूएशन महंगा माना जा रहा है। इसके साथ ही मौजूदा समय में बाजार का माहौल भी बहुत मजबूत नहीं है। इसके बावजूद आईपीओ में शानदार सब्सक्रिप्शन देखने को मिला। यही कारण है कि लिस्टिंग के समय 40 से 50 फीसदी तक प्रीमियम मिलने की उम्मीद है।
ग्रे मार्केट प्रीमियम का संकेत
लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में भी अर्बन कंपनी का जोर देखने को मिला। यहां इसके शेयर इश्यू प्राइस से करीब 50 फीसदी ज्यादा पर कारोबार कर रहे थे। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 98 रुपये से 103 रुपये प्रति शेयर तय किया था। इस प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर कंपनी का वैल्यूएशन 14,790 करोड़ रुपये बैठता है।
फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल
अर्बन कंपनी ने इस IPO के जरिए 472 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू लाया। वहीं 1,428 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल था। इस ऑफर फॉर सेल में शुरुआती निवेशक जैसे Accel India, Elevation Capital, Bessemer India Capital Holdings II Ltd, Internet Fund V Pte. Ltd और VYC11 Ltd अपनी हिस्सेदारी कम कर रहे हैं। कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से पहले ही 854 करोड़ रुपये जुटा लिए थे। इसमें एसबीआई फंड्स, मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, फिडेलिटी, नोमुरा, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ, एसबीआई लाइफ, सिटीग्रुप और गोल्डमैन सैक्स जैसे बड़े निवेशक शामिल थे।
जुटाई गई राशि का इस्तेमाल
कंपनी ने बताया है कि फ्रेश इश्यू से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल मार्केटिंग और टेक्नोलॉजी अपग्रेड पर किया जाएगा। कंपनी अपने प्लेटफॉर्म को और बेहतर बनाने और ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने के लिए इस फंड का उपयोग करेगी।
भारत और विदेशों में मौजूदगी
अर्बन कंपनी इस समय भारत के अलावा यूएई और सिंगापुर में भी काम कर रही है। भारत और विदेश मिलाकर कंपनी 51 शहरों में सेवाएं दे रही है। इसके अलावा सऊदी अरब में कंपनी एक जॉइंट वेंचर के जरिए मौजूद है।
ग्राहकों के लिए कई सेवाएं
अर्बन कंपनी के प्लेटफॉर्म पर ग्राहक आसानी से घरेलू और व्यक्तिगत सेवाएं बुक कर सकते हैं। इनमें क्लीनिंग, पेस्ट कंट्रोल, प्लंबिंग, कारपेंट्री, इलेक्ट्रिकल वर्क, पेंटिंग, ब्यूटी, ग्रूमिंग और मसाज थेरेपी जैसी सेवाएं शामिल हैं। इन सेवाओं ने कंपनी को बड़े पैमाने पर लोकप्रिय बनाया है और यही इसकी सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है।
कल होगी शेयर बाजार में एंट्री
अब सभी की नजरें 17 सितंबर पर टिकी हैं, जब अर्बन कंपनी बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगी। मजबूत सब्सक्रिप्शन और ग्रे मार्केट प्रीमियम को देखते हुए निवेशकों में इसके शानदार डेब्यू की उम्मीद है। बाजार जानकार मान रहे हैं कि कंपनी के शेयर 40 से 50 फीसदी तक प्रीमियम पर लिस्ट हो सकते हैं और सकारात्मक बाजार भाव के चलते यह प्रीमियम और भी ज्यादा हो सकता है।