तेलुगू सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण इन दिनों दो बड़ी वजहों से सुर्खियों में हैं। एक तरफ उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' रिलीज के लिए तैयार है, वहीं दूसरी ओर उनकी अगली फिल्म 'उस्ताद भगत सिंह' को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं।
एंटरटेनमेंट: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'उस्ताद भगत सिंह' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है। फिल्म में अब एक्ट्रेस राशि खन्ना की एंट्री हो चुकी है। फैंस के लिए यह डबल धमाका है क्योंकि पहली बार पवन कल्याण और राशि खन्ना एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
फिल्म के मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर राशि खन्ना के फर्स्ट लुक पोस्टर को जारी कर दिया है, जिसमें वे 'श्लोका' नाम के किरदार में दिखेंगी। पोस्टर आते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। फैंस इस नई जोड़ी को लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं।
'उस्ताद भगत सिंह' में राशि खन्ना का दमदार किरदार
राशि खन्ना, जिन्होंने साल 2013 में 'मद्रास कैफे' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, आज साउथ सिनेमा का जाना-पहचाना नाम बन चुकी हैं। वह हाल ही में तमिल फिल्म 'अगथिया' में नजर आई थीं। अब तेलुगू सिनेमा में अपनी वापसी को और मजबूत करते हुए उन्होंने 'उस्ताद भगत सिंह' में 'श्लोका' नाम के अहम किरदार को निभाने के लिए हामी भरी है।
फिल्म के निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, टीम उस्ताद भगत सिंह, राशि खन्ना का 'श्लोका' के रूप में स्वागत करती है। शूटिंग शुरू। इस खबर के सामने आते ही पोस्ट को हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं। फैंस उनकी इस नई पारी को लेकर काफी उत्साहित हैं।
हैदराबाद में शुरू हुई शूटिंग, पवन कल्याण के साथ पहली बार दिखेंगी राशि
'उस्ताद भगत सिंह' की शूटिंग इस समय हैदराबाद में जोरों पर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राशि खन्ना ने पवन कल्याण के साथ अपने हिस्से की शूटिंग शुरू कर दी है। जुलाई के अंत तक उनकी शूटिंग पूरी हो जाएगी, जबकि अगस्त के पहले हफ्ते में उनकी सभी सीन फाइनल कर दिए जाएंगे। इस फिल्म का निर्देशन जाने-माने डायरेक्टर हरीश शंकर कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स के बैनर तले किया जा रहा है।
इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में पवन कल्याण और राशि खन्ना के अलावा कई नामी चेहरे नजर आएंगे। इनमें श्रीलीला, प्रथिबन, केएस रविकुमार, रामकी, नवाब शाह, अविनाश, गौतमी, नागा महेश और टेम्पर वामसी जैसे सितारे शामिल हैं। फिल्म एक एक्शन, ड्रामा और मनोरंजन से भरपूर प्रोजेक्ट होने जा रही है, जिसे लेकर तेलुगू सिनेमा के फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है।
राशि खन्ना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
राशि खन्ना इन दिनों न सिर्फ साउथ सिनेमा बल्कि बॉलीवुड में भी खूब एक्टिव हैं। हाल ही में वह फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आई थीं। इसके अलावा उनके पास दो और दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं — तेलुगू फिल्म 'तेलुसु कड़ा' बॉलीवुड फिल्म 'तलाखों में एक' जिसमें वह विक्रांत मैसी के साथ नजर आएंगी। वेब सीरीज 'फर्जी 2' से भी राशि को खासा पहचान मिली है। 'तलाखों में एक' की शूटिंग वह इसी साल दिसंबर 2025 में शुरू करने जा रही हैं।