उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की घटना के तीसरे दिन भी हालात गंभीर बने हुए हैं। सड़कें वॉशआउट होने के कारण प्रशासन ने राहत कार्यों के लिए प्लान-B के तहत हवाई ऑपरेशन तेज कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौके पर मौजूद रहकर पूरे अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
Uttarkashi Cloud Burst Rescue Operation: उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में बादल फटने की त्रासदी के बाद हालात अब भी चिंताजनक बने हुए हैं। भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण सड़क मार्ग पूरी तरह बाधित है, जिससे ज़मीनी राहत कार्य प्रभावित हुए हैं। प्रशासन ने तुरंत प्लान-B के तहत हवाई रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। अब तक 17 लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, जबकि 50 से अधिक राहतकर्मी हवाई मार्ग से भेजे गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौके पर कैंप कर हालात की निगरानी कर रहे हैं और केंद्र सरकार भी लगातार संपर्क में है।
राहत कार्यों में झोंकी गई पूरी ताकत
धराली क्षेत्र में क्लाउड बर्स्ट के बाद आई तबाही से हालात बिगड़ गए हैं। प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, लेकिन सड़क मार्ग बाधित होने के कारण बचाव टीमों को मौके पर पहुंचने में दिक्कतें आ रही हैं। उत्तरकाशी और देहरादून से भेजी गई टीमों को वैकल्पिक मार्गों से पहुंचाया जा रहा है। प्रशासन ने तुरंत प्लान-B लागू कर राहत बलों को हवाई मार्ग से ग्राउंड ज़ीरो तक भेजना शुरू कर दिया है। हेलिकॉप्टर के माध्यम से राहत सामग्री, मेडिकल टीमें और सुरक्षाबल लगातार प्रभावित गांवों तक भेजे जा रहे हैं।
NDRF–SDRF की हवाई तैनाती से राहत कार्यों को मिली रफ्तार
भटवाड़ी हेलीपैड से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कई टीमों को धराली भेजा गया है, जिससे राहत कार्यों को गति मिली है। अब तक 17 लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से धराली से रेस्क्यू कर भटवाड़ी लाया जा चुका है। इसके अतिरिक्त, 50 से अधिक राहतकर्मी, स्वास्थ्य अधिकारी और सुरक्षा बलों को हर्षिल और थराली भेजा गया है, ताकि स्थानीय स्तर पर तत्काल सहायता पहुंचाई जा सके। हवाई सेवाएं फिलहाल राहत कार्यों की मुख्य कड़ी बनी हुई हैं, क्योंकि सड़क मार्ग अब भी पूरी तरह से बहाल नहीं हो पाया है।
मुख्यमंत्री धामी की निगरानी में रेस्क्यू ऑपरेशन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद उत्तरकाशी में कैंप कर रहे हैं और पूरे अभियान की व्यक्तिगत निगरानी कर रहे हैं। उनके साथ राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। बुधवार देर शाम सीएम धामी ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि सरकार की प्राथमिकता शेष बचे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से उन्हें हरसंभव सहयोग मिल रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह लगातार संपर्क में हैं।
धराली तक सड़क मार्ग ठप
धराली पहुंचने वाले सभी सड़क मार्ग अभी भी टूटे हुए हैं और आवागमन पूरी तरह बंद है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन फिलहाल राहत और बचाव कार्यों के लिए पूरी तरह हवाई मार्ग पर निर्भर है। खराब मौसम और भू-स्खलन के कारण जमीन से संपर्क बहाल होने में समय लग सकता है। ऐसे में आज का दिन प्रशासन और राहत एजेंसियों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।