Columbus

वायरल ऑडियो विवाद: RJD विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ सचिव जी के गांव में नाराज़गी, पिता ने दी प्रतिक्रिया

वायरल ऑडियो विवाद: RJD विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ सचिव जी के गांव में नाराज़गी, पिता ने दी प्रतिक्रिया

बिहार की सियासत में एक बार फिर सियासी बयानबाज़ी और भाषा को लेकर विवाद गरमा गया है। मनेर से आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र का एक ऑडियो वायरल हो गया है, जिसमें वे पंचायत सचिव संदीप कुमार से फोन पर बातचीत के दौरान कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते सुने जा रहे हैं। यह मामला धीरे-धीरे सोशल मीडिया से निकलकर पंचायत सचिव संदीप के पैतृक गांव तक जा पहुंचा है, जहां लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।

बेलदारी गांव के लोग बोले– नहीं बर्दाश्त होगा अपमान

पंचायत सचिव संदीप कुमार का पैतृक घर पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बेलदारी गांव में है। जैसे ही ऑडियो वायरल होकर गांव तक पहुंचा, ग्रामीणों में गुस्सा फूट पड़ा। गांव के लोगों का कहना है कि संदीप एक शालीन, ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ युवक है। राजेंद्र शर्मा नामक ग्रामीण ने बताया कि संदीप ने कभी किसी से बदतमीजी नहीं की और वह गांव के लिए हमेशा सम्मान का पात्र रहा है।

ग्रामीणों ने आरजेडी विधायक द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा पर नाराजगी जताते हुए मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और जो भी दोषी हो, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।

पिता ने सुनाया बेटे का संघर्ष

संदीप कुमार के पिता ने मीडिया से बातचीत में बेटे को लेकर भावुक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि संदीप का बचपन बेहद संघर्षपूर्ण रहा। उसकी मां का निधन बचपन में ही हो गया था, जिसके बाद उसकी परवरिश दादी ने की। उन्होंने कहा कि संदीप ने मेहनत और ईमानदारी से पढ़ाई की और अपने जीवन को एक दिशा दी। पिता ने याद करते हुए कहा कि जब संदीप पढ़ाई कर रहा था, तब उसके गुरुजी ने कहा था– सर कट सकता है, लेकिन झुकना नहीं चाहिए। आज उसी सिद्धांत पर वह खरा उतरा है।

क्या है पूरा मामला

मामला 26 जुलाई 2025 का है, जब विधायक भाई वीरेंद्र ने एक मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर पंचायत सचिव संदीप कुमार को फोन किया। बातचीत के दौरान कथित तौर पर सचिव के जवाब से नाराज होकर विधायक ने अपशब्द कहे, जिसके बाद फोन कॉल का ऑडियो वायरल हो गया। इस विवाद ने जब तूल पकड़ा, तो 28 जुलाई को संदीप कुमार ने आरजेडी विधायक के खिलाफ एससी/एसटी थाने में शिकायत दर्ज करा दी।

अब यह मामला केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि कानूनी मोड़ भी ले चुका है। देखना होगा कि जांच में क्या सामने आता है और इस विवाद का क्या अंजाम होता है।

Leave a comment