Pune

वेस्टइंडीज 27 रन पर ऑलआउट: 129 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीती सीरीज

वेस्टइंडीज 27 रन पर ऑलआउट: 129 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीती सीरीज

सबीना पार्क में खेले गए वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में 129 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया। वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 27 रन पर सिमट गई, जो टेस्ट क्रिकेट में उनका सबसे न्यूनतम स्कोर है।

WI vs AUS Test: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए सबिना पार्क, जमैका में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच बेहद शर्मनाक साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में महज 27 रन पर ऑल आउट हो गई। इस शर्मनाक प्रदर्शन के साथ वेस्टइंडीज ने 129 साल पुराना टेस्ट इतिहास का एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने दूसरी पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके। उनके अलावा स्कॉट बोलैंड ने भी कहर बरपाया और महज 2 ओवर में 3 विकेट चटका दिए। इस ऐतिहासिक मैच में मिचेल स्टार्क को 'प्लेयर ऑफ द मैच' और 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' दोनों खिताब से नवाजा गया।

मैच का हाल

तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 225 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 143 रनों पर सिमट गई। इस तरह मेज़बान टीम पहली ही इनिंग में बैकफुट पर आ गई थी। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को महज 121 रन पर समेट दिया। ऐसे में वेस्टइंडीज के सामने 204 रनों का आसान सा लक्ष्य था। लेकिन दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पूरी तरह ढह गए और टीम 27 रन पर पवेलियन लौट गई।

मिचेल स्टार्क का कहर

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में 2 विकेट चटका दिए, जिससे वेस्टइंडीज की पारी धराशायी होने की शुरुआत हो गई। स्टार्क ने अपनी घातक गेंदबाजी में 6 विकेट हासिल किए और विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को टिकने तक नहीं दिया। स्कॉट बोलैंड ने सिर्फ 2 ओवर डाले और 3 विकेट लेकर बाजी पलट दी। वहीं एक विकेट जोश हेजलवुड के खाते में गया। वेस्टइंडीज के 7 बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, जिसमें टॉप ऑर्डर के 4 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए।

वेस्टइंडीज की टीम 27 रनों पर ऑल आउट होकर टेस्ट इतिहास की दूसरी सबसे छोटी पारी खेलने वाली टीम बन गई है। इससे पहले साल 1955 में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 26 रनों पर समेटा था, जो अब तक टेस्ट इतिहास का सबसे छोटा स्कोर है।

टेस्ट क्रिकेट की 5 सबसे छोटी पारियां

  • 26 रन : न्यूजीलैंड vs इंग्लैंड (1955)
  • 27 रन : वेस्टइंडीज vs ऑस्ट्रेलिया (2025)
  • 30 रन : साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड (1896)
  • 30 रन : साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड (1924)
  • 35 रन : साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड (1899)

इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज के लिए यह मुकाबला टेस्ट इतिहास का सबसे बुरा दिन साबित हुआ। इससे पहले 70 वर्षों में किसी टीम का स्कोर 30 से कम नहीं गया था, लेकिन अब वेस्टइंडीज ने उस लिस्ट में खुद को जोड़ लिया।

सीरीज का नतीजा और ऑस्ट्रेलिया की जीत

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज पर क्लीन स्वीप (3-0) कर दिया है। पहले ही दो मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी पैट कमिंस की टीम ने आखिरी मैच में भी दबदबा बनाए रखा। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अपनी मजबूत टेस्ट टीम के तौर पर फिर से मुहर लगा दी है। मिचेल स्टार्क के लिए यह सीरीज बेहद खास रही। 

तीसरे टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट लिए, जिसमें दूसरी पारी के 6 विकेट शामिल हैं। स्टार्क को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द सीरीज' के खिताब से नवाजा गया।

Leave a comment