भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया चौथा टेस्ट मैच रोमांचक मुकाबले के बाद ड्रॉ पर समाप्त हुआ। हालांकि इस मुकाबले का
नतीजा नहीं निकल सका, लेकिन इंग्लैंड की टीम अब भी पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे बनी हुई है।
स्पोर्ट्स न्यूज़: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया। भले ही इस मुकाबले में कोई परिणाम नहीं निकला, लेकिन इसका असर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 की अंक तालिका पर जरूर पड़ा। इस मैच के बाद दोनों टीमों को 4-4 अंक मिले, लेकिन पॉइंट्स टेबल में कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ।
इंग्लैंड इस सीरीज में 2-1 से अब भी आगे है, जबकि भारत की टीम अंतिम टेस्ट के जरिए सीरीज ड्रॉ कराने की कोशिश करेगी। आइए जानते हैं मैनचेस्टर टेस्ट के नतीजे का WTC पर क्या असर हुआ, और फिलहाल कौन सी टीम है अंक तालिका में शीर्ष पर।
WTC Points Table: कौन है शीर्ष पर?
मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर बना हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब तक 3 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है, जिससे उनके खाते में 36 अंक और 100% अंक प्रतिशत है। दूसरे स्थान पर श्रीलंका की टीम है, जिसने 2 में से 1 मैच जीता है। उनके पास 16 अंक हैं और 66.67% अंक प्रतिशत।
इंग्लैंड, मैनचेस्टर टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद 4 और अंक लेकर तीसरे स्थान पर बना हुआ है। उसके अब तक कुल 26 अंक और 54.17% PCT (Points Percentage) है। भारत फिलहाल चौथे स्थान पर है। टीम इंडिया के खाते में 16 अंक हैं, लेकिन उसका PCT 33.33% ही है, जो अभी भी पीछे माना जा सकता है।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट: कैसे रहा मुकाबला
मैनचेस्टर टेस्ट मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी में 358 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और ऋषभ पंत ने अर्धशतक जड़कर पारी को संभाला। इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया और 669 रन बनाकर 311 रनों की बढ़त हासिल कर ली। बेन स्टोक्स ने इस पारी में 141 रनों की शतकीय पारी खेली और गेंद से 5 विकेट भी झटके।
भारत ने दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी की। शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के शानदार शतकों की बदौलत भारत ने चार विकेट पर 425 रन बनाकर मुकाबले को ड्रॉ कराने में सफलता हासिल की।