यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने उप प्रधानमंत्री यूलिया स्विरीडेंको (Yulia Svyrydenko) को देश की अगली प्रधानमंत्री नियुक्त करने का प्रस्ताव दिया है। यूलिया स्विरीडेंको यूक्रेन की अनुभवी राजनेता मानी जाती हैं और उन्होंने अब तक कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभाई है।
कीव: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने देश की राजनीति में बड़ा बदलाव करते हुए यूलिया स्विरीडेंको (Yulia Svyrydenko) को देश की अगली प्रधानमंत्री बनाने का प्रस्ताव पेश किया है। अगर संसद इस प्रस्ताव को मंजूरी देती है तो यूलिया स्विरीडेंको यूक्रेन की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने की ओर कदम बढ़ाएंगी।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी और कहा कि वह अब यूक्रेन में कार्यपालिका स्तर पर बदलाव की प्रक्रिया की शुरुआत कर रहे हैं।
राष्ट्रपति जेलेंस्की का बयान
राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने अपने पोस्ट में लिखा, हम यूक्रेन में कार्यपालिका में बदलाव की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं। मैंने यूलिया स्विरीडेंको को यूक्रेन सरकार के अगले प्रमुख के तौर पर नामित किया है। मेरा मानना है कि यूलिया देश को मौजूदा आर्थिक और प्रशासनिक चुनौतियों से बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाएंगी और सरकार के कामकाज को और अधिक आधुनिक व प्रभावशाली बनाएंगी। राष्ट्रपति ने आगे कहा कि नई सरकार के तहत वर्क प्रोग्राम पर वह जल्द पूरी दुनिया के सामने खाका पेश करेंगे।
कौन हैं यूलिया स्विरीडेंको?
यूलिया स्विरीडेंको का जन्म यूक्रेन के चेर्निहीव में वर्ष 1985 में हुआ था। उन्होंने अपनी शिक्षा कीव में पूरी की। साल 2008 में उन्होंने कीव इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ट्रेड एंड इकोनॉमिक्स से स्नातक की डिग्री ली। पढ़ाई के बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक वित्तीय अर्थशास्त्री के तौर पर की थी। उन्होंने कीव में यूक्रेनी-एंडोरा रियल एस्टेट कंपनी के साथ अपने शुरुआती पेशेवर कदम रखे।
यूलिया स्विरीडेंको पिछले कुछ वर्षों में यूक्रेन सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुकी हैं। वर्ष 2021 से वह देश की उप प्रधानमंत्री के पद पर कार्यरत हैं। इसके साथ ही उन्हें आर्थिक विकास और व्यापार मंत्री की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी। उनकी गिनती यूक्रेन की सबसे प्रभावशाली और व्यावहारिक नेताओं में होती है। युद्धकालीन परिस्थितियों में उन्होंने देश की आर्थिक नीतियों को संभालने में अहम भूमिका निभाई और विदेशी निवेश को लेकर कई सफल प्रयास किए।
यूलिया का प्रशासनिक अनुभव उन्हें यूक्रेन के आर्थिक ढांचे और विकास मॉडल के प्रति विशेष समझ देता है। वह इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय में उप प्रमुख के तौर पर भी सेवाएं दे चुकी हैं।
क्यों लिया गया यह फैसला?
विशेषज्ञों के अनुसार, यूक्रेन में यह बदलाव ऐसे समय में हो रहा है जब देश को रूस के साथ जारी युद्ध के बीच अर्थव्यवस्था और विदेश नीति में मजबूती की आवश्यकता है। राष्ट्रपति जेलेंस्की लगातार इस कोशिश में लगे हैं कि सरकार में ऐसे लोगों को आगे लाया जाए जो संकट काल में निर्णायक फैसले ले सकें और पश्चिमी देशों के साथ संबंधों को और मजबूत बना सकें।
यूलिया स्विरीडेंको को उनकी रणनीतिक सोच, आर्थिक नीति की गहरी समझ और विदेशी संबंधों को साधने की क्षमता के चलते प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे उपयुक्त माना जा रहा है।
यूक्रेन में पहली महिला प्रधानमंत्री बनने की ओर
अगर यूलिया स्विरीडेंको को संसद से मंजूरी मिल जाती है, तो वह यूक्रेन के इतिहास में पहली महिला प्रधानमंत्री बनने का गौरव हासिल करेंगी। इससे पहले यूक्रेन में यूलिया तिमोशेंको भी प्रधानमंत्री रह चुकी हैं, लेकिन स्विरीडेंको की नियुक्ति युद्ध काल के कठिन दौर में महिला नेतृत्व के नए अध्याय की शुरुआत मानी जाएगी।