लंदन की एक शाम क्रिकेट प्रेमियों के लिए इतिहास की सबसे यादगार शामों में तब्दील हो गई, जब भारत के पूर्व क्रिकेटर और सिक्सर किंग युवराज सिंह ने अपनी संस्था YouWeCan Foundation के तहत एक भव्य फंडरेजिंग इवेंट का आयोजन किया।
YouWeCan Event: 8 जुलाई 2025 की लंदन की एक शाम क्रिकेट प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक बन गई, जब भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह द्वारा स्थापित YouWeCan Foundation के लिए आयोजित गाला डिनर में दुनियाभर के क्रिकेट दिग्गज एक मंच पर नजर आए। इस फंडरेजिंग इवेंट ने न सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित किया, बल्कि कैंसर के खिलाफ जंग में युवराज सिंह की मुहिम को नया जोश और सहयोग भी मिला।
क्रिकेट के लीजेंड्स ने बिखेरा जलवा
इस बेहद खास आयोजन में कई पूर्व और मौजूदा क्रिकेट सितारों ने शिरकत की। इवेंट की खास बात यह रही कि यहां सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दो अलग-अलग युगों के सितारे एक ही मंच पर साथ नजर आए। दोनों ने युवराज सिंह की इस पहल की तारीफ करते हुए उन्हें एक प्रेरणा बताया। सिर्फ सचिन और कोहली ही नहीं, इस कार्यक्रम में शामिल होने वालों में ये नाम भी खास रहे:
- ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)
- केविन पीटरसन (इंग्लैंड)
- आशीष नेहरा
- हरभजन सिंह
- जहीर खान
- गौतम गंभीर
- आर अश्विन, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा जैसे मौजूदा भारतीय टीम के खिलाड़ी
विराट कोहली की मजेदार टिप्पणी बनी चर्चा का विषय
इस इवेंट के दौरान विराट कोहली ने एक मजाकिया अंदाज में अपने टेस्ट करियर को लेकर टिप्पणी की, जिससे हॉल में ठहाकों की गूंज सुनाई दी। उन्होंने कहा, टेस्ट क्रिकेट से रिटायर नहीं हुआ हूं, बस थोड़ा ‘ब्रेक’ ले रहा हूं… लेकिन मेरा बैट अब भी पैड के साथ तैयार है। उनकी इस बात ने न सिर्फ दर्शकों को हंसाया, बल्कि उनकी क्रिकेट के प्रति प्रतिबद्धता का भी एक हल्का संकेत दे दिया।
सचिन तेंदुलकर अपने परिवार संग पहुंचे इवेंट में
सचिन तेंदुलकर ने पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ कार्यक्रम में शिरकत की। सारा की मौजूदगी भी मीडिया और फैंस के लिए आकर्षण का केंद्र रही। सचिन ने युवराज को भावुक शब्दों में बधाई देते हुए कहा, जब आप खुद मौत के करीब से लौटते हैं और दूसरों के जीवन को बचाने का बीड़ा उठाते हैं, तब आप सिर्फ खिलाड़ी नहीं, एक सच्चे योद्धा होते हैं।
भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है और लॉर्ड्स में अगला टेस्ट मुकाबला खेलने जा रही है। इसके बावजूद, पूरी टीम इंडिया ने इस गाला में महज एक घंटे की उपस्थिति दर्ज कराई, ताकि युवराज सिंह के नेक मकसद में अपना समर्थन दे सकें। टीम होटल लौटने से पहले सभी खिलाड़ियों ने युवी को गले लगाकर शुभकामनाएं दीं।
YouWeCan Foundation: युवराज की दूसरी इनिंग
कैंसर से जंग जीतने वाले युवराज सिंह ने YouWeCan Foundation की शुरुआत 2012 में की थी। यह संस्था कैंसर से पीड़ित जरूरतमंद मरीजों के लिए न सिर्फ चिकित्सीय सहायता प्रदान करती है, बल्कि स्क्रीनिंग, जागरूकता अभियान, आर्थिक सहयोग जैसे पहलुओं पर भी काम करती है। युवराज ने मंच से कहा: मैं अपने जीवन की दूसरी इनिंग खेल रहा हूं – मैदान से बाहर, लेकिन लड़ाई अब भी जारी है। ये फंड हमारे मिशन को और भी दूर तक ले जाएगा।