5 साल में 1400% रिटर्न देने वाला HAL स्टॉक फिर उछलने को तैयार है। मोतीलाल ओसवाल ने BUY रेटिंग देते हुए ₹5100 का टारगेट प्राइस सेट किया है।
Defence PSU Stock: Defence Sector में एक और बड़ा मौका सामने आया है। Hindustan Aeronautics Limited (HAL) स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने BUY की रेटिंग दी है और इसका Target Price ₹5100 तय किया है। पिछले पांच वर्षों में HAL ने निवेशकों को करीब 1400% का रिटर्न दिया है, और अब एक बार फिर ये स्टॉक रॉकेट की तरह उड़ान भरने को तैयार है।
HAL Stock को मिला ₹5100 का Target
Motilal Oswal ने HAL पर अपनी कवरेज शुरू करते हुए कहा कि कंपनी अपने Nashik Plant का विस्तार कर रही है, जो H1FY26 तक ऑपरेशनल हो सकता है। HAL ने कई कंपोनेंट्स और स्ट्रक्चर्स के प्रोडक्शन को Private Players को आउटसोर्स कर दिया है ताकि वह High-end सिस्टम्स के Integration पर फोकस कर सके।
ब्रोकरेज का कहना है कि HAL का शेयर फिलहाल FY26E और FY27E EPS पर क्रमशः 31.9x और 25.9x के PE Ratio पर ट्रेड कर रहा है। DCF और FY27 के 32x PE Multiple के आधार पर इसका टारगेट ₹5100 तय किया गया है।
HAL Share Price History: High से 41% नीचे
HAL का शेयर फिलहाल अपने 52-Week High ₹5,675 से करीब 41% नीचे है। वहीं, इसका 52-Week Low ₹3,045.95 रहा है। पिछले एक महीने में स्टॉक ने 18.64% की मजबूती दिखाई है, जबकि 1 साल में यह 15.27% तक चढ़ा है। BSE पर HAL का Market Cap ₹2.74 लाख करोड़ के पार पहुंच चुका है।
Defence Sector में Big Opportunity: निवेशकों के लिए Signals
भारत सरकार की Make in India Defence Policy और लगातार मिल रहे नए Defence Orders HAL के लिए Long-term Growth को सपोर्ट करते हैं। साथ ही, कंपनी की उत्पादन क्षमताएं बढ़ाने की योजना और Technology Outsourcing जैसे कदम आने वाले वर्षों में Margin Expansion में मदद करेंगे।
Brokerage Advice:
Motilal Oswal का मानना है कि HAL में निवेश के लिए यह एक अच्छा मौका है। उन्होंने BUY Rating देते हुए कहा है कि स्टॉक में आने वाले 6-12 महीनों में करीब 27% Upside Potential है।
(Disclaimer: यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। निवेश करने से पहले किसी Registered Financial Advisor से सलाह जरूर लें।)