रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि झारखंड में सीओ से लेकर सीएमओ तक की मिलीभगत से जमीन हड़पने का अभियान चल रहा है।
Giridih, Jharkhand: पूर्व राज्यपाल और बीजेपी लीडर Raghubar Das ने एक बार फिर झारखंड की Hemant Soren सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में "land scam" बड़े स्तर पर चल रहा है, जिसमें CO से लेकर CMO तक की मिलीभगत है। Das ने कहा कि CNT जमीन को अधिकारी nexus बनाकर हड़प रहे हैं।
रविवार को गिरिडीह में प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “राज्य में governance नाम की कोई चीज नहीं बची। law and order की स्थिति पूरी तरह खराब है और अवैध कारोबार flourish कर रहे हैं।"
वक्फ बोर्ड और भ्रष्टाचार पर रघुवर का बयान
Waqf संशोधन को लेकर उन्होंने कहा कि Central Government ने किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की है। लेकिन Waqf Board में deep-rooted corruption है, जहां resources का इस्तेमाल गरीब मुस्लिम समुदाय के लिए होना चाहिए था। Das ने आरोप लगाया कि कांग्रेस vote bank politics के लिए लोगों को mislead कर रही है।
“JMM कर रहा है misleading विरोध”
उन्होंने कहा कि वक्फ का आदिवासी समाज से कोई लेना-देना नहीं है, फिर भी JMM बिल का oppose कर रहा है। उन्होंने कहा, "आज Jharkhand में massive religious conversion और infiltration जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं।"
Reservation, Royalty और Governance पर हमला
Raghubar Das ने कहा कि reservation तभी बढ़ सकता है जब proper socio-economic survey हो, जो हेमंत सरकार ने नहीं कराया। उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वो अपनी नाकामी छिपाने के लिए Modi Government पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है।
उन्होंने कहा कि Jharkhand में वोट की राजनीति के चलते Sanatan Dharma को टारगेट किया जा रहा है। Sarhul procession को रोका जाना राज्य की स्थिति को दर्शाता है।