धनतेरस पर अडानी इंटरप्राइजेज ने दिखाया दम, गौतम अडानी को मिला 1,742 करोड़ का तोहफा

धनतेरस पर अडानी इंटरप्राइजेज ने दिखाया दम, गौतम अडानी को मिला 1,742 करोड़ का तोहफा
Last Updated: 29 अक्टूबर 2024

अडानी इंटरप्राइजेज ने मंगलवार को अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए, जिसमें कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि की तुलना में मुनाफे में 664% यानी लगभग 8 गुना वृद्धि दर्ज की है। आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने दूसरी तिमाही में 1,742 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हासिल किया।

adani Group: एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी की प्रमुख कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज ने दूसरी तिमाही में 664% का प्रॉफिट जेनरेट किया है। इसके साथ ही, कंपनी के रेवेन्यू में 16% की वृद्धि देखने को मिली है। विशेषज्ञों के अनुसार, अडानी इंटरप्राइजेज के तिमाही आंकड़े बेहद प्रभावशाली हैं। इन नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में लगभग डेढ़ फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। आइए जानते हैं अडानी इंटरप्राइजेज के दूसरी तिमाही के आंकड़े किस तरह के रहे।

प्रॉफिट में 664% का इजाफा

अडानी इंटरप्राइजेज ने मंगलवार को अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए, जिसमें कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि की तुलना में मुनाफे में 664% यानी लगभग 8 गुना का इजाफा दर्ज किया है। आंकड़ों के अनुसार, कंपनी का प्रॉफिट दूसरी तिमाही में 1,742 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 228 करोड़ रुपए था।

इसके साथ ही, कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 22,608 करोड़ रुपए तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 19,546 करोड़ रुपए था। इसका मतलब है कि कंपनी के रेवेन्यू में 16% से अधिक की वृद्धि हुई है।

पहली तिमाही के मुकाबले कमाई में वृद्धि

कंपनी के बोर्ड ने मंगलवार को हुई बैठक में एक या अधिक किस्तों में नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) जारी करके 2,000 करोड़ रुपए की धन जुटाने की योजना को मंजूरी दी। वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट पहली तिमाही के मुकाबले 20% अधिक रहा, जो कि 1,454.50 करोड़ रुपए था।

हालांकि, खास बात यह है कि पहली तिमाही की तुलना में कंपनी के रेवेन्यू में 11% की गिरावट देखी गई। पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 25,472.40 करोड़ रुपए था, जो दूसरी तिमाही में कम होकर 22,608 करोड़ रुपए पर आ गया।

इस कंपनी के शेयरों में तेजी

अडानी इंटरप्राइजेज के तिमाही नतीजे सामने आने के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी आई है। आंकड़ों के अनुसार, अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर में 1.46% की वृद्धि हुई और यह 2841.45 रुपए पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, कंपनी का शेयर 2841.45 रुपए के स्तर तक पहुंच गया था। एक दिन पहले कंपनी का शेयर 2800.45 रुपए पर था, जबकि आज सुबह यह 2800 रुपए पर ओपन हुआ। ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी के शेयर 3 जून को 3,743 रुपए के साथ 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंचे थे।

 

Leave a comment