जोमैटो को मिली बड़ी सफलता, 23 दिसंबर से बीएसई सेंसेक्स में ट्रेडिंग शुरू, निफ्टी 50 में भी हो सकता है शामिल

जोमैटो को मिली बड़ी सफलता, 23 दिसंबर से बीएसई सेंसेक्स में ट्रेडिंग शुरू, निफ्टी 50 में भी हो सकता है शामिल
Last Updated: 23 नवंबर 2024

Sensex Stocks Rejig: स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के महज साढ़े तीन साल में जोमैटो ने अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न देकर सेंसेक्स का हिस्सा बनने का अवसर हासिल किया है।

BSE Sensex Rejig: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने मात्र साढ़े तीन साल में अपनी लिस्टिंग के बाद शानदार मल्टीबैगर रिटर्न के साथ बीएसई सेंसेक्स में शामिल होने का बड़ा मुकाम हासिल किया है। 23 दिसंबर 2024 से जोमैटो सेंसेक्स के 30 प्रमुख शेयरों में ट्रेड करना शुरू कर देगा, जहां यह जेएसडब्ल्यू स्टील की जगह लेगा।

जोमैटो ने लिस्टिंग के बाद दिया शानदार रिटर्न

जोमैटो ने जुलाई 2021 में अपना आईपीओ लॉन्च किया था, और इसके बाद से कंपनी ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। 76 रुपये के इश्यू प्राइस से लेकर शुक्रवार, 22 नवंबर 2024 तक जोमैटो का स्टॉक 264.20 रुपये तक पहुंच चुका है, जिसका मतलब है कि इसने अपने शेयरधारकों को 250% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। साल 2024 में ही इस स्टॉक ने 114% का रिटर्न दिया, जबकि पिछले तीन वर्षों में इसने 300% से अधिक का रिटर्न दर्ज किया।

23 दिसंबर से सेंसेक्स में शामिल होगा जोमैटो

शुक्रवार को बीएसई (BSE) की सहायक कंपनी एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपने इंडेक्स में पुनर्गठन का एलान किया, जिसके तहत जोमैटो को बीएसई सेंसेक्स 30 और बीएसई सेंसेक्स 50 में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। अब, 23 दिसंबर 2024 से जोमैटो बीएसई सेंसेक्स में ट्रेड करना शुरू कर देगा।

निफ्टी 50 में भी हो सकता है जोमैटो का प्रवेश

जोमैटो के निफ्टी 50 में शामिल होने की संभावना भी जताई जा रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने जोमैटो को अपने फ्यूचर एंड ऑप्शंस स्टॉक्स में शामिल किया है, जिससे यह उम्मीद जताई जा रही है कि फरवरी 2025 की निफ्टी रीबैलेंसिंग के दौरान जोमैटो को निफ्टी 50 में शामिल किया जा सकता है। इस संबंध में जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) ने भी अपनी रिपोर्ट में जोमैटो के निफ्टी 50 में शामिल होने की संभावना व्यक्त की है।

जोमैटो का स्टॉक हो सकता है डबल

हाल ही में मॉर्गन स्टैनली ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जोमैटो का स्टॉक अगले तीन सालों में डबल हो सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि जोमैटो का स्टॉक 500 रुपये के आसपास तक जा सकता है। मॉर्गन स्टैनली ने अपनी कवरेज रिपोर्ट में जोमैटो को ओवरवेट रेटिंग देते हुए 355 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के रिटेल मार्केट में क्विक कॉमर्स की बढ़ती हिस्सेदारी, मजबूत बैलेंसशीट, और फूड डिलीवरी कारोबार के विस्तार के कारण जोमैटो के पास 2030 तक बड़ा मुनाफा बनाने की क्षमता है।

Leave a comment