Columbus

मुजफ्फरपुर को मिली नई वंदे भारत एक्सप्रेस, PM मोदी 15 सितंबर को दिखाएंगे हरी झंडी

मुजफ्फरपुर को मिली नई वंदे भारत एक्सप्रेस, PM मोदी 15 सितंबर को दिखाएंगे हरी झंडी

मुजफ्फरपुर को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल गई है। यह ट्रेन 15 सितंबर को पूर्णिया में होने वाले कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की जाएगी।

पटना: मुजफ्फरपुर को एक और बड़ी सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन फारबिसगंज से दानापुर तक चलेगी और रास्ते में कई महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर गुजरेगी। साथ ही इसी दिन अमृत भारत एक्सप्रेस का भी शुभारंभ किया जाएगा, जिससे पूर्वी भारत के कई प्रमुख शहरों के बीच कनेक्टिविटी मजबूत होगी।

यह नई ट्रेन सेवा न केवल यात्रा समय को घटाएगी बल्कि क्षेत्र में आर्थिक और पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा देगी। साथ ही रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश भी दिए गए हैं, क्योंकि हाल ही में ओवरलोड माल ठेला के कारण दो एलईडी टीवी क्षतिग्रस्त हो गए थे।

वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट और शेड्यूल

नई वंदे भारत एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 02631 फारबिसगंज–दानापुर उद्घाटन स्पेशल के रूप में चलेगी। इसका रूट इस प्रकार रहेगा:

फारबिसगंज → अररिया कोर्ट → पूर्णिया जंक्शन → बनमनखी → दौराम मधेपुरा → सहरसा → खगड़िया → सलोना → हसनपुर रोड → समस्तीपुर → मुजफ्फरपुर → हाजीपुर → दानापुर।

  • ट्रेन दोपहर 3:30 बजे फारबिसगंज से रवाना होगी।
  • रात 9:05 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
  • इसके बाद रात 9:10 बजे दानापुर के लिए प्रस्थान करेगी।

इस ट्रेन के शुरू होने के बाद मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की संख्या दो हो जाएगी। पहले पाटलिपुत्र–मुजफ्फरपुर–मोतिहारी–गोरखपुर रूट पर सेवा चल रही थी। अब जोगबनी से मुजफ्फरपुर होकर दानापुर तक दूसरी सेवा शुरू होगी।

अमृत भारत एक्सप्रेस का विस्तार

साथ ही जोगबनी से ईरोड तक चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ भी होगा। यह ट्रेन इस रूट पर चलेगी:

जोगबनी → पूर्णिया → कटिहार → मानसी → बरौनी → हाजीपुर → पाटलिपुत्र → डीडीयू → प्रयागराज छिवकी → जबलपुर → इटारसी → नागपुर → विजयवाड़ा → पेरम्बूर → काटपाड़ी → ईरोड।

इसके अतिरिक्त सहरसा से छेहरटा (अमृतसर) के बीच चलने वाली दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस भी उद्घाटन स्पेशल के रूप में चलाई जाएगी। इसका रूट होगा:

सुपौल → सरायगढ़ → झंझारपुर → सीतामढ़ी → रक्सौल → नरकटियागंज → गोरखपुर → मुरादाबाद → अंबाला कैंट → छेहरटा।

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की। ये दोनों ट्रेनें क्षेत्रीय संपर्क, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देंगी तथा लाखों यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराएंगी।

Leave a comment