डोनाल्ड ट्रंप ने 1 फरवरी से चीन पर 10% टैरिफ लगाने का संकेत दिया, जो चीन द्वारा फेंटानिल भेजने के आधार पर होगा। यह कदम अमेरिका-चीन व्यापार संबंधों में तनाव बढ़ा सकता है।
Trump 2.0: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि उनकी टीम एक फरवरी से चीन पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाने के बारे में विचार कर रही है। यह शुल्क चीन द्वारा मेक्सिको और कनाडा को 'फेंटानिल' भेजने के सवाल पर आधारित होगा। 'फेंटानिल' एक मादक पदार्थ है जो हेरोइन से 50 गुना अधिक शक्तिशाली और नशा पैदा करने वाला है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में ओरेकल के सीटीओ लैरी एलिसन, सॉफ्टबैंक के सीईओ मासायोशी सोन और ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन के साथ संवाददाता सम्मेलन में इस बारे में जानकारी दी।
फेंटानिल पर आधारित शुल्क का विचार
ट्रंप ने कहा, "हम चीन पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाने पर विचार कर रहे हैं, जो इस तथ्य पर आधारित होगा कि चीन मेक्सिको और कनाडा को फेंटानिल भेज रहा है।" ट्रंप ने इस निर्णय के लिए 1 फरवरी की तारीख पर विचार करते हुए यह संकेत दिया कि शुल्क लागू हो सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि मेक्सिको और चीन पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की भी बात की जा रही है।
ट्रंप का चीन से संवाद और यूक्रेन पर बयान
ट्रंप ने यह भी कहा कि हाल ही में जब उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से बात की थी, तो उन्होंने शुल्क पर ज्यादा चर्चा नहीं की थी। एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि उन्होंने शी चिनफिंग से यूक्रेन युद्ध को लेकर हस्तक्षेप करने का आग्रह नहीं किया, क्योंकि चीन ने इस मुद्दे पर ज्यादा कुछ नहीं किया है।
आगे के कदम और अमेरिकी व्यापार नीति
यह शुल्क निर्णय अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव को बढ़ा सकता है, खासकर तब जब दोनों देशों के बीच पहले से ही कई मुद्दों पर विवाद चल रहा है। ट्रंप के इस प्रस्ताव से चीन और अमेरिका के व्यापार संबंधों में और तनाव उत्पन्न हो सकता है।