भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल वाहनों के साथ-साथ अब सीएनजी से चलने वाले वाहनों को भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Tata Motors को टक्कर देने के लिए Hyundai motors की ओर से CNG के साथ नई तकनीक पर आधारित कार लेकर आ सकता हैं।
ऑटोमोबाइल: साउथ कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स भी अब सीएनजी कारों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रही है। सीएनजी में नई तकनीक के साथ कंपनी अपनी कुछ कारों को बाजार में लाने की पूरी तैयारी कर रही है। Subkuz.com की रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई कंपनी किस नई सीएनजी तकनीक कार लेकर आ रही हैं इसके बारे में हम विस्तार से बताएंगे।
हुंडई लाएगी सीएनजी कारें
साउथ कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स अपनी कारों में जल्द ही सीएनजी की नई तकनीक को विकसित करने के लिए ऑफर कर सकती है। जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले ही ट्रेडमार्क से वाहन लेन की खबर की जानकारी मिल रही है। बता दें कि कंपनी अपनी कारों में सीएनजी को डबल सिलेंडर तकनीक के साथ लेन की तैयारी कर रही हैं। इसके लिए Hy-CNG और Hy-CNG Duo नाम के दो सिलेंडर के लिए ट्रेडमार्क को फ़ाइनल भी कर दिया गया हैं।
कौन सी कारों में मिलेगी नई तकनीक
अधिकारी में जानकारी के आधार पर बताया कि कम कीमत वाली कार के मॉडल्स में कंपनी Hy-CNG तकनीक का उपयोग कर सकती है। इसके साथ ही कुछ मॉडल्स को हाई-फाई बनाने के लिए कंपनी Hy-CNG Duo तकनीक का इस्तेमाल कर सकती है। Duo तकनीक वाले वाहनों में डबल सीएनजी सिलेंडर का उपयोग किया जाएगा। हालांकि अभी इस तकनीक के बारे में कंपनी की ओर से किसी भी तरह की पूर्ण जानकारी जारी नहीं की गई है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आई-10, एक्सटर और ऑरा जैसी लग्जरी करो में इस तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
सीएनजी पोर्टफोलियो का होगा विस्तार
जानकारी के मुताबिक कंपनी आई-10, एक्सटर और ऑरा में सीएनजी तकनीक को लॉन्च करती है तो टाटा और मारुति की ओर से भी कई और सेगमेंट के वाहनों में सीएनजी को लॉन्च कियाजाएगा। ऐसे में इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि हुंडई मोटर्स भी अपने सीएनजी पोर्टफोलियो को बढ़ाने के साथ आई-20 और क्रेटा को भी नई सीएनजी तकनीक के साथ भविष्य में बाजार में ला सकती है। हुंडई मोटर्स की ओर से यदि डबल सिलेंडर वाली सीएनजी तकनीक को बाजार में लाया जाता है। तो टाटा मोटर्स के लिए यह कड़ी चुनौती होगी। क्योकि देश में सिर्फ टाटा मोटर्स की ओर से ही CNG तकनीक का उपयोग कारों में किया जा रहा हैं।