हरियाणा के गुरुग्राम की सेंट्रल सोसाइटी में रहने वाले निवासियों की परेशानी एक बार फिर बढ़ चुकी है इस सोसाइटी में रहने वाले निवासियों जोकि G टावर में रहते थे उन्हें अब अपने फ्लैट खाली करने पड़ेंगे क्योंकि वहां के प्रशासन ने G टावर को अनसेफ घोषित कर दिया है यानी कि अब उसके अंदर रहना खतरे से खाली नहीं है | इसीलिए वहां के प्रशासन ने धारा 144 लगाते हुए G टावर को 15 दिन में खाली करने के आदेश दिए हैं | हालांकि G टावर में रहने वाले सभी परिवार प्रशासन के इस आदेश से काफी ज्यादा परेशान भी हैं |
इससे पहले 2021 में G टावर में ही एक हादसे के कारण 2 लोगों की मौत हुई थी और कुछ लोग घायल भी हुए थे } इसके बाद जब सोसायटी के लोगों ने मिलकर और प्रशासन की हेल्प से G टावर के स्ट्रक्चर और इसकी क्वालिटी का निरीक्षण करवाया तो यह पाया कि यह बिल्कुल ही अनसेफ है और किसी भी समय किसी बड़े हादसे का शिकार यह G टावर हो सकता है। इसीलिए जितना जल्दी हो सके इस टावर को खाली कर देना चाहिए और इसके लिए प्रशासन ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं और धारा 144 भी लगा दी और इस टावर को 15 दिन में खाली करने का आदेश भी जारी कर दिया है।
अब प्रशासन इसके आगे क्या करती है यह देखने वाली बात होती है। क्या प्रशासन इस टावर को हमेशा के लिए ही खत्म कर देगी ? या इसके ऊपर पूर्ण प्रतिबंध लगा देगी कि आने वाले समय में कोई भी व्यक्ति या कोई भी परिवार इस टावर में नहीं रह पाएगा।