Columbus

मरी हुई बहन को ज़िंदा दिखाकर, कर ली जमीन अपने नाम

मरी हुई बहन को ज़िंदा दिखाकर, कर ली जमीन अपने नाम
अंतिम अपडेट: 14-06-2023

हरियाणा के हिसार में हाल ही में एक घटना सामने आयी हैं जहा एक महिला ने खुद को मृत दिखाकर और मृत महिला को जिन्दा दिखाकर जमीन की रजिस्ट्री करवा ली | पुलिस ने शिकायतकर्ता अमिता की शिकायत पर जमीन बेचने वाली सुदेश, खरीददार राजबाला, गुड्‌डी, नरेंद्र, देवेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने कुल 4 एकड़ जमीन खरीदी और करीब 2 एकड़ जमीन ही लिखवाई हुई हैं | अमिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई की उसकी ननद जिसका नाम सुदेश है उसने उसकी दूसरी ननद मुकेश बनकर उसके मंदबुद्धि पति से दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाकर 4 एकड़ जमीन खरीदी और 2 एकड़ जमीन लिखवाई हुई हैं | 

सुदेश के नाम से बनाया डेथ सर्टिफिकेट

इकनोमिक सेल ने जब पूरी जांच की तो पाया की अमिता की ननद ने जिसका नाम सुदेश है उसने दस्तावेजों में अपना नाम मुकेश  दर्शाया हुआ हैं | आरोपियों का यह कहना है की जो शिकायतकर्ता का पति हैं वह उनका रिश्तेदार हैं | जब उनके माँ बाप की मृत्य हुई तो रमेश ने जमीन बेचनी शुरू की और इसमें पुरे परिवार की ही सहमति थी | जमीन की एक रजिस्ट्री को 2011 में करवाई, इसके बाद 2014 में करवाई गयी और तीसरी रजिस्ट्री 2022 में करवाई गयी |

Leave a comment