आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहां कि केंद्र सरकार पंजाब का कभी विकास नहीं चाहती, इसलिए उनके साथ हमेशा से धोखा करते आ रही हैं।
चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार हमेशा से ही पंजाब की जनता के साथ हमेशा फरेब करते आई है। केंद्र ने पंजाब के विकास और पंजाबियों की भलाई के लिए कोई भी काम नहीं किया। आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट ने केंद्र सरकार को निशाना बनाते हुए कहां कि भाजपा सरकार पंजाब के मंडी सिस्टम को खत्म करने की साजिशे रच रही है। इसलिए वह रूरल डेवलपमेंट फंड (आरडीएफ) करीब 6000 करोड़ रुपये के बजट को पास नहीं कर रही है। बता दें आरडीएफ के पैसों का इस्तेमाल ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की मरम्मत और मंडियों के विकास के लिए किया जाता है, लेकिन फंड रुकने की वजह से ये सभी विकास कार्य गति नहीं पकड़ पा रहे हैं।
किसानों के खिलाफ पहले भी ला चुके हैं कानून - बरसट
चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी पंजाब में मंडी सिस्टम को खत्म करने के लिए तीन काले कानून लागू करने की कोशिश में लगी हई थी, जिसका किसानों ने बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके कारण मोदी सरकार को तीनों कानून उलटे पैर वापस लेने पड़े थे। केंद्र सरकार की तरफ से पिछले लंबे समय से आरडीएफ के पैसा जारी नहीं किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब में कुल 64789 किलोमीटर लंबाई की लिंक सड़कें पिछले साल बारिश और बाढ़ के कारण काफी क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिनकी मरम्मत का काम फंड न मिलने के कारण रुका हुआ हैं।
केंद्र सरकार ने रोका फंड - बरसट
चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट ने Subkuz.com से कहां कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने सत्ता में आने के बाद सभी फंडों के सही इस्तेमाल संबंधी सर्टिफिकेट विधानसभा में पास कराकर केंद्र सरकार को भेज दिए, लेकिन पता नहीं केंद्र सरकार ने आरडीएफ क्यों रोक के रखा है। केंद्र सरकार द्वारा आरडीएफ के पैसे रोकने से लिंक सड़कों की मरम्मत का काम भी नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण पंजाब के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं. बता दें कि अब आम आदमी पार्टी इन सड़कों की मरम्मत के लिए 1800 करोड़ रुपये का कर्ज ले रही हैं ताकि गांव के लोगों की समस्या दूर हो जाए।