Sonipat Accident News: रेल लाइन के स्लीपर फैक्ट्री में अचानक करंट लगने से काम करने वाले तीन मजदूरों की मौत, एक व्यक्ति झुलसा, जानें कैसे हुआ हादसा

Sonipat Accident News: रेल लाइन के स्लीपर फैक्ट्री में अचानक करंट लगने से काम करने वाले तीन मजदूरों की मौत, एक व्यक्ति झुलसा, जानें कैसे हुआ हादसा
Last Updated: 19 जून 2024

हरियाणा के मुंडलाना गांव के पास रेल लाइन के स्लीपर बनाने वाली फैक्ट्री में सोमवार को गेट के सामने करंट लगने के कारण तीन कामगारों की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया।

सोनीपत: रोहतक-पानीपत हाईवे स्थित मुंडलाना गांव के पास स्थित सिमकोन फैक्ट्री में रेल लाइन के स्लीपर बनाए जाते हैं। फैक्ट्री के गेट के पास से ही बिजली की हाईटेंशन लाइन बिछी हुई है। सोमवार (17 जून) रात लगभग साढ़े आठ बजे कई कामगार मिलकर ट्राली वाली सीढ़ी को खिसकाकर फैक्ट्री के अंदर लेके जा रहे थे। इसी दौरान सीढ़ी हाईटेंशन लाइन के तारों से टच हो गई और करंट लगने के कारण तीन कामगारों की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया।

Subkuz.com ने जानकारी के आधार पर बताया कि फैक्ट्री में काम करने वाले अन्य कारीगरों ने हादसे का शिकार हुए चारों कामगारों को खानपुर गांव में स्थित बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां तीन मृतक कामगारों के शवों को शवगृह में रखवाया गया है तथा एक का अभी उपचार चल रहा है। सदर थाना गोहाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात कर रही है। बताया कि करंट लगने से उत्तरप्रदेश में कुशीनगर के रहने वाले ज्योतिष कुमार सैनी (38 वर्ष), राजन कुमार सैनी (27 वर्ष), माहरा गांव के रहने वाल विकास कुमार (21 वर्ष) की मौत हो गई तथा जागसी गांव के रहने वाला 21 वर्षीय नितिन कुमार बुरी तरह झुलस गया।

डॉक्टर ने जांच के बाद तीन को किया मृत घोषित

जानकारी के मुताबिक गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर ने प्राथमिक जांच के बाद चार व्यक्तियों में से ज्योतिष कुमार सैनी, राजन कुमार सैनी और विकास कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि नितिन कुमार की गंभीर हालत देखते हुए उसे पानीपत के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी महिपाल ने बताया कि घटना की तहकीकात की जा रही हैं।

Leave a comment
 

Latest News