Chardham Yatra 2024: यात्रा के दौरान अचानक से श्रद्धालु की बिगड़ गई तबीयत, होमगार्ड ने पीठ पर लादकर कराया सात किमी का सफर

Chardham Yatra 2024: यात्रा के दौरान अचानक से श्रद्धालु की बिगड़ गई तबीयत, होमगार्ड ने पीठ पर लादकर कराया सात किमी का सफर
Last Updated: 21 मई 2024

चार धाम यात्रा के दौरान एक अमित नाम के व्यक्ति की अचानक से तबियत खराब हो गई। जिसे ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड ने अपनी पीठ पर लादकर 7 किमी दूर मेडिकल कैंप तक पहुंचाया।

गोपेश्वर: चार धाम यात्रा के दौरान चतुर्थ केदार रुद्रनाथ धाम से दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे ऋषिकेश के रहने वाले एक तीर्थयात्री अमित कुमार की रास्ते में ही अचानक से तबीयत खराब हो गई। उस व्यक्ति को ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड के जवान ने अपनी पीठ पर लादकर सात किमी दूर सगर गांव कैंप तक पहुंचाया। वहां से युवक को 108 सेवा की मदद से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में इलाज के लिए पहुंचाया गया।

अमित के साथी ने Subkuz.com को बताया दोनों दोस्त 18 मई को कपाट खुलने के मौके पर ही रुद्रनाथ धाम पहुंचे थे। सोमवार (२० मई) को जब दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे थे तो पंचगंगा के पास अमित की तबीयत अचानक से खराब होने लगी। वहां फोन का नेटवर्क नहीं होने के कारण इसकी सूचना भी किसी को नहीं दे पाए और उसके बाद किसी तरह लटकते-झटकते अमित को पनार ल्वींटी तक लेकर आए। वहां नेटवर्क उपलब्ध होने के बाद इसकी सूचना कंट्रोलरुम को दी गई।

होमगार्ड ने पीठ पर लादकर कराया सफर

जानकारी के अनुसार अधिकारी ने बताया गोपेश्वर स्थित जिला नियंत्रण कक्ष को रुद्रनाथ ट्रेक पर पुल और ल्वींटी बुग्याल के बीच एक तीर्थयात्री का स्वास्थ्य खराब होने की सूचना मिली। इस पर थानाध्यक्ष गोपेश्वर कुमार ने तत्काल होमगार्ड के दो जवान पुष्कर कुमार सिंह और नीरज कुमार सिंह मौके पर भेजा। होमगार्ड ने युवक को पीठ पर लादकर सात किमी का सफर पैदल तय करवाया। वहां अमित कुमार भट्ट को जिला चिकित्सालय पहुंचाया।

Leave a comment
 

Latest News