Chardham Yatra 2024 Accident News: बद्रीनाथ धाम में हदय गति रुकने से चार तीर्थयात्रियों की मौत, यात्रा में अबतक 14 लोगों की गई जान

Chardham Yatra 2024 Accident News: बद्रीनाथ धाम में हदय गति रुकने से चार तीर्थयात्रियों की मौत, यात्रा में अबतक 14 लोगों की गई जान
Last Updated: 25 मई 2024

श्री बदरीनाथ धाम की यात्रा करने के दौरान हृदय गति रुकने से चार तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। बताया कि अब तक बदरीनाथ धाम में 14 तीर्थयात्रियों की जान चली गई। वहीं कर्नाटक से आए 27 तीर्थयात्रीयों का चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया।

गोपेश्वर: श्री बदरीनाथ धाम में दर्शन करने आए चार तीर्थयात्रियों की हृदय गति रुकने से जान चली गई। अब तक चारधाम यात्रा के दौरान श्री बदरीनाथ धाम में 14 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक श्री बदरीनाथ धाम में ज्योतिनगर भोलव भरुच गुजरात के रहने वाले चमक लाल पुत्र मणिक कुमार चंद्र उम्र 63 साल अपने स्वजनों के साथ आए थे. इनके अलावा सुधाकर सिंह पोपलरोवयकर पुत्र पोपटराव उम्र 74 निवासी देवगांव रंगारी महाराष्ट्र, कुमारी सेट्टी पर्मिला पत्नी रमेश कुमार निवासी सुधाराम निजामाबाद तेलंगाना उम्र 64 वर्ष और श्रीधर मेसाला पत्नी सूर्यप्रकाश सैनी  उम्र 44 निवासी श्रीकृष्णा नगर हैदराबाद आंध्र प्रदेश की हृदय घात से जान चली गई।

कर्नाटक  के 27 तीर्थयात्रियों का नहीं हुआ रजिस्ट्रेशन

Subkuz.com की जानकारी के मुताबिक विकासनगर में कर्नाटक के रहने वाले 27 तीर्थयात्री चारधाम यात्रा के लिए आए, लेकिन उनका रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण गुरुवार रात से ही सभी तीर्थयात्री हरबर्टपुर बस अड्डे में बैठे हुए अपनी वारी का इंतजार कर रहे हैं। बताया कि कर्नाटक के सभी तीर्थयात्री हरिद्वार में रजिस्ट्रेशन कराने वाले एजेंट को जानने की बात पर विश्वास करके आए।

हरिद्वार पहुंचने के बाद एजेंट से संपर्क किया, लेकिन उसका फोन बाद रहा था। जिससे उनका चारधाम के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका। जानकारी के मुताबिक साथ आया व्यक्ति खुद पर मुसीबत आता देखकर वहां से फरार हो गया। तीर्थयात्रियों ने पुलिस को बताया कि वे हजारों रुपये खर्च करके चारधाम यात्रा पर आए, लेकिन बुलाने वाले व्यक्ति ने उनका चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले ही भाग गया। इस मामले की पुष्टि करते हुए हरबर्टपुर चौकी प्रभारी कविंद्र कुमार राणा ने  तीर्थयात्रियों को रवाना कर दिया।

Leave a comment
 

Latest News