उत्तराखंड में शुक्रवार को एक युवक के साथ दर्दनाक घटना हो गई, जिसमे उसकी जान भी चली गई. योगेश कुमार की स्कूटी सामने से आ रहे एक सांड से जा टकराई, जिसके कारण सांड का सींग युवक के सीने के आर - पार होने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
लालकुआं: उत्तराखंड में बिंदुखत्ता से हल्द्वानी जा स्कूटी सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. बताया कि हल्दूचौड़ में सांड ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में सांड का सींग स्कूटी सवार युवक के सीने के आर-पार हो जाने के कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक अन्य सवार साथी जख्मी हो गया। बताया गया है कि मृतक युवक धारचूला से बिंदुखत्ता में रहने वाली अपनी बहन के घर आया था। युवक की मौत की खबर मिलने के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया हैं।
सींग सीने से आर-पार होने से हुई मौत
Subkuz.com को घटना स्थल के आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि धारचूला के कंज्योति खीम के रहने वाले योगेश कुमार पुत्र स्व जगत कुमार सिंह उग्र 23 वर्ष इन दिनों बिंदुखत्ता के इंद्रानगर में रहने वाली अपनी बहन दीपा देवी पत्नी प्रेम कुमार सिंह के घर पर रहने के लिए आया हुआ था। शुक्रवार की रात तककरीब साढ़े नौ-दस बजे योगेश कुमार अपने परम मित्र पुष्कर कुमार पुत्र जमन कुमार सिंह के साथ स्कूटी (UK 04 AH 3727) पर बैठकर हल्द्वानी को ओर किसी काम से जा रहे थे।
बताया कि हल्दूचौड़ स्टेट बैंक के पास आचानक से उनकी स्कूटी के आगे एक फुंकारता हुआ सांड आ गया। जिससे घबरा कर दोनों युवक स्कूटी से सड़क पर गिर गए। इसके बाद सांड ने गुस्से में आकर योगेश कुमार के सीने में जोर से सींग मार दिया। सींग सीने के आरपार होने के कारण उसकी हालत बहुत ज्यादा नाजुक हो गई. सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पहुंची पुलिस ने मौजूदा लोगों की सहायता से उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत क खबर मिलने के बाद उसकी मां और अन्य स्वजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया। शनिवार को पास्टमार्टम करवाने के बाद युवक की बॉडी को परिवार जन को सौप दी गई।