2 दिन रहेगी पानी की सप्लाई बंद, वाल्व खराब होने से करनी पड़ेगी मेंटेनन्स

2 दिन रहेगी पानी की सप्लाई बंद, वाल्व खराब होने से करनी पड़ेगी मेंटेनन्स
Last Updated: 01 जुलाई 2023

जयपुर में एक महीने के भीतर ही लोगो को दूसरी बार पानी के लिए परेशान होना पड़ेगा। पब्लिक हेल्थ एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (पीएचईडी) ने कल देर शाम एक नोटिफिकेशन जारी किया जिसमे जयपुर शहर में शटडाउन दिया। लोगो को सूचना काफी देरी से मिली जिसके कारण लोग पानी का स्टोरेज नहीं रख पाए और लोगो को काफी समस्या का सामना करना होगा। इसके चलते अब जयपुर शहर में आज शाम और कल सुबह पानी की सप्लाई नहीं होगी।

इस shutdownn के पीछे का जो कारण हैं वह मेंटेनन्स वर्क बताया जा रहा हैं की उसी की वजह से पानी की सप्लाई को रोका गया हैं और जल्द ही पानी की सप्लाई वापस चालू होने की बात कही जा रही है। वाल्व खराब होने के कारण ये सब हुआ है। अब लोगो ने ये आपत्ति जताई की एक महीने के अंदर ही अगर दूसरी बार मेंटेनन्स करनी पड़े तो ये बिलकुल सही नहीं है। जयपुर के लगभग सभी इलाकों में पानी की समस्या सुबह तक देखने को मिलेगी और कल सुबह बाद में पानी की सप्लाई सुचारु रूप से प्रारम्भ कर दी जाएगी। 

Leave a comment
 

Latest News