झुंझुनू:- सीकर झुंझुनू जिलों में अब 150 किमी मीटर की लाइन बिछेगी। गुजरात के मुंद्रा पोर्ट से हरियाणा में पानीपत रिफायनरी तक क्रूड आयल अब टैंकरों की बजाय पाइपलाइन के माध्यम से पहुंचेगा। इसकी कवायद शुरू हो गई है यह पाइपलाइन इंडियन ऑयल की ओर से बिछाई जाएगी। यह झुंझुनू जिले से होकर गुजरेगी इसके लिए झुंझुनू के नजदीकी गांव से होकर बनाया गया है जहां पाइपों का स्टॉक शुरू कर दिया गया है। यहां यूपी के कोकाेसी से ट्रेलर जरिए पाइप लगाकर एकत्रित किए जा रहे हैं। अब तक करीब 8000 पाइप आ चुके हैं। राजस्थान में ऐसा एक ही यार्ड नागौर से डीडवाना में भी बनाया गया है।
इसके अलावा हरियाणा के गुहाना में भी यार्ड बनाया गया है जहां पाइप एकत्रित किए जा रहे हैं। मुद्रा से पानीपत रिफायनरी तक करीब 1100 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसका राजस्थान में हिस्सा करीब 600 किलोमीटर होगा, जबकि झुंझुनू जिले के 150 किमी लंबाई में पाइप लाइन डाली जाएगी। इस प्रोजेक्ट में कंपनी की ओर से स्थानीय लोगों को भी कई तरह के रोजगार मिलने की संभावना है और जिन खेतों से यह लाइन गुजरेगी उन्हें मुआवजा भी मिलेगा।
यह पाइपलाइन राजस्थान में जालौर, जोधपुर, पाली, नागौर, सीकर, झुंझुनू जिले से होकर हरियाणा के पानीपत तक जाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार जमीन के बदले किसानों को मुआवजा देगी और इस पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।