लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिला की हत्या, प्रेमी और उसकी माँ पर लगा हत्या का आरोप

लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिला की हत्या, प्रेमी और उसकी माँ पर लगा हत्या का आरोप
subkuz.com
Last Updated: 05 फरवरी 2024

लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिला की हत्या, प्रेमी और उसकी माँ पर लगा हत्या का आरोप

खेतड़ी में आठ महीने से प्रेमी के साथ लिव-इन रिलेशन में रहने वाली सरोज की संदेहास्पद मौत हो गई। सरोज के परिजनों ने उसके प्रेमी और उसकी माँ पर हत्या का आरोप लगाया। मृतक सरोज की माँ ने बताया कि सरोज के प्रेमी किशन सिंह ने शराब के नशे में अपनी माँ के साथ मिलकर मेरी बेटी के साथ मारपीट की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. जानकारी के अनुसार पड़ोसियों ने सरोज को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रेमी और उसकी माँ पर लगा हत्या का आरोप

जानकारी के अनुसार मृतक सरोज खेतड़ी के कलोटा पंचायत की मनोठी ढाणी में अपने प्रेमी किशन के साथ पिछले आठ महीने से उसके घर पर रह रही थी बुधवार रात करीब 8:30 बजे सरोज को अस्पताल ले जाया गया. सुचना के बाद अस्पताल पहुंचकर सरोज की माँ कौशल्या देवी ने बताया कि सरोज अपने प्रेमी के साथ आठ महीने से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी दोनों के बीच सब ठीक चल रहा था लेकिन तीन-चार दिन से किशन शराब पीकर घर रहा था. इस बात से दोनों के बीच झगड़ा होने लगा।

Subkuz.com की जानकारी के अनुसार किशन और उसकी माँ ने दो दिन पहले सरोज के साथ मारपीट की और उसका फोन ले लिया। बुधवार को किशन शराब के नशे में आया और अपनी माँ के साथ मिलके सरोज के साथ मारपीट करने लगे जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गई आस-पास के लोगो ने आवाज सुनकर तुरंत उनके घर गए और देखा की सरोज जमीन पर गिरी हुई थी पड़ोसियों ने सरोज को बबाई अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान उसकी हो मौत गई।

मृतक सरोज के बारे में मिली जानकारी

जानकारी के अनुसार मृतक सरोज कि शादी 2008 में राजेंद्र नाम के युवक से हुई थी. दोनों के मध्य विवाद होने की वजह से राजेंद्र ने सरोज को घर से निकाल दिया था. सरोज अपने तीन बच्चो के साथ मायके (माँ के घर) राजगढ़ गई बताया है कि सरोज की मुलाकात मनोठी की ढाणी के रहने वाले किशन सिंह (38 वर्ष) से हुई, जो मजदूरी करता था. सरोज भी मजदूरी करके अपने बच्चो को पालन-पोषण करती थीकिशन से मिलने के बाद वह उसके साथ लिव-इन रिलेशन में रहने लगी।

मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने दिया बयान

Subkuz.com की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस अधिकारी सरदारमल यादव ने बताया कि सरोज की हत्या के बाद उसके परिजनों ने सरोज के प्रेमी और उसकी माँ के खिलाफ सरोज को मारने का मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच कर मामले तहकीकात कर रही हैं. पुलिस ने मृतका की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गयाबताया है कि जांच में महिला के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले जिससे यह पता लगाया जा सके कि किसी हथियार से महिला की हत्या कि गई हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का कारण सामने आएगा।

Leave a comment