Sikar: पानी की समस्या को लेकर नहीं हुई सुनवाई, मटके लेकर सड़क पर उतरे लोग

Sikar: पानी की समस्या को लेकर नहीं हुई सुनवाई, मटके लेकर सड़क पर उतरे लोग
subkuz.com
Last Updated: 06 फरवरी 2024

सीकर जिले के श्रीमाधोपुर इलाके के मूंडरू गांव में आज पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश फुट पड़ा. ग्रामीणों ने मूंडरू खेजरोली सड़क मार्ग पर वीर तेजाजी मंदिर के पास 1 घंटे तक धरने पर बैठकर जलदाय विभाग और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड नंबर 6 में करीब 4 महीने से पानी की समस्या बनी हुई हैं, प्रशासन भी इसकी सुनवाई नहीं कर रहा.

जलदाय विभाग को करवाया अवगत

ग्रामीणों ने पानी की समस्या को कई बार जलदाय विभाग के अधिकारीयों को लिखित और मौखिक दोनों प्रकार से अवगत करवाई. लेकिन अभी तक समस्या का निपटारा नहीं हुआ. समस्या को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारीयों से पूछा जाता है तो वे स्पष्ट और संतुष्टपूर्ण जवाब नहीं देते है. इसीलिए, ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया.

ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन और सड़क जाम की सूचना के बाद सरपंच रामजीलाल मीणा मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने सरपंच को खरी-खोटी सुनाई. उसके बाद रामजीलाल मीणा ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि- कल तक आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा. ग्रामीणों ने कहा कि सर्दी के मौसम में पानी की समस्या के ये हाल हैं तो गर्मियों में क्या होगा. यदि कल तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे.

Leave a comment