सीकर: अभियान चलाकर पुलिस ने हटवाया अतिक्रमण, दुकानों के बाहर रखा सामान किया जब्त
सीकर में गुरुवार को नगर परिषद और यातायात विभाग की ओर से शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और अस्थाई अतिक्रमण की समस्या से निजात पाने के लिए कार्यवाई की गई. नगर परिषद की टीम ने स्टेशन रोड, कल्याण सर्किल, तबेला गेट, जाट बाजार, सुभाष चौक, बावड़ी गेट, फतेहपुर गेट और बजाज रोड सहित कई इलाकों से अतिक्रमण हटवाया।
जानकारी के अनुसार नगर परिषद और यातायात विभाग की टीम ने दुकानदारों को समझाया और आगे से अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी भी दी। विभाग की टीम ने कार्यवाई के दौरान अस्थाई अतिक्रमण को हटाते हुए कई दुकानों के बाहर रखा सामान भी जब्त कर लिया. अधिकारीयों ने subkuz.com को बताया कि कुछ दिन पहले व्यापरियों द्वारा यातायात प्रभारी को ज्ञापन देकर बाजार से अतिक्रमण हटाने की मांग की गई। शहर में जाम लगने का मुख्य कारण दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर सामान रखना हैं, जिससे यातायात सुविधा बाधित होती है. अधिकारीयों ने कहा है कि अब कोई दुकानदार अस्थाई अतिक्रमण करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।