झुंझुनूं : 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा, कार्यकर्ताओं ने निकाली भगवा बाइक रैली

झुंझुनूं : 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा, कार्यकर्ताओं ने निकाली भगवा बाइक रैली
subkuz.com
Last Updated: 06 फरवरी 2024

झुंझुनूं : 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा, कार्यकर्ताओं ने निकाली भगवा बाइक रैली 

झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रविवार (21 जनवरी) को दोपहर 1:15 बजे बगड़ रोड स्थित गणेश मंदिर से भगवा रैली का आयोजन किया गया. डॉ कमलचंद सैनी और प्रधानमंत्री जन जागरण अभियान के प्रदेश महामंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष में सेठ मोतीलाल स्टेडियम में आनंदोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसके तहत ही 21 जनवरी को भगवा बाइक रैली का आयोजन किया गया झुंझुनूं जिला अध्यक्ष राजेंद्र फौजी के नेतृत्व में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया गया. रैली में लगभग 200 से अधिक बाइक सवार भक्तों ने जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए शहर के गणेश मंदिर से शुरू होकर पंचदेव मंदिर, पीरूसिंह सर्किल, गुढ़ा मोड़, मंडावा मोड़, इंदिरा नगर, शहीद जेपी जानू राजकीय स्कूल, गांधी चौक होते हुए सेठ मोतीलाल स्टेडियम में रैली का समापन हुआ

आनंदोत्सव कार्यक्रम के संयोजक डॉ कमलचंद सैनी ने जन-जन से आग्रह किया कि 22 जनवरी को सेठ मोतीलाल स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार और इष्ट मित्रों के साथ पधारें. डॉ सैनी ने subkuz.com को बताया कि 11 अलग-अलग मंदिरों से माता-बहनें 2100 कलश लेकर कलश यात्रा में मोतीलाल स्टेडियम पहुंचेगी, उसके बाद सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा. रात्रि के समय 111111 दीप जलाकर भव्य आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम का समापन होगा

रैली में शामिल हुए ये लोग

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष में 21 जनवरी को निकाली गई बाइक रैली में प्रधानमंत्री जन जागरण अभियान के प्रदेश महामंत्री सरोज श्योराण, राष्ट्रीय सैनी महासभा के जिलाध्यक्ष अजय सैनी, दिनेश सैनी, बजरंग लाल, राष्ट्रीय सैनी महासभा के संरक्षक जगदीश सैनी, अशोक हलकारा, आशुतोष स्वामी सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे

Leave a comment