चंडीगढ़: हरियाणा में "मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना" के तहत गरीबों को मिलेगा आशियाना, सीएम बोले- कोई गरीब बिना छत के नहीं रहेगा

चंडीगढ़: हरियाणा में
Last Updated: 06 फरवरी 2024

चंडीगढ़: हरियाणा में "मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना" के तहत गरीबों को मिलेगा आशियाना, सीएम बोले- कोई गरीब बिना छत के नहीं रहेगा  

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पात्र लोगों को सस्ती दरों पर आवास उपलब्ध करवाने के लिए "मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना" के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थियों के लिए "मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना" Registration portal की शुरुआत की है. इस योजना के तहत अपना प्लाट सुरक्षित करने के लिए Registration portal एक फरवरी से शुरू हो गया है. राज्य सरकार जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रूपये से कम है, उन सभी लोगों को घर उपलब्ध कराएगी।

बताया है कि हरियाणा में 2.90 लाख लोगों को चिन्हित किया गया है, जिनके पास स्वयं के घर तथा घर बनाने के लिए जमीन नहीं है. यह बहुत गरीब लोग है. 'मुख्यमंत्री शहरी आवास' योजना के पहले चरण में राज्य के 14 शहरों के लोगों को 10 हजार फ्लैट उपलब्ध करावाएं जा चुके हैं।

आवास योजना के पात्र लोगों के लिए लोन व्यवस्था

Subkuz.com के अनुसार सीएम मनोहर लाल ने अधिकारीयों से कहां कि "मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना" के तहत घुमंतू जाति, विधवा और अनुसूचित जाति को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गरीब परिवार को अपना घर देने के उद्देश्य से शुरू की गई ’प्रधानमंत्री आवास योजना के सकारात्मक प्रभाव को देखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा ’मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना सितंबर 2023 में प्रारंभ की गई थी।

इस योजना के तहत 10 हजार रूपये की राशि जमा करवाकर प्लॉट के लिए पंजीकरण करवाना होगा तथा शेष राशि के लिए लोन की व्यवस्था होगी। लोन की व्यवस्था 5 से 20 साल के लिए होगी। फ्लैट के लिए बड़ा हिस्सा हरियाणा सरकार देगी। आवास के लिए पात्र लोगों को 'मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना' के Registration portal पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा।

इन शहरों के लोगों को मिलेगा आशियाना

जानकारी के अनुसार "मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना" का लाभ चरखी दादरी, गोहाना, सिरसा, झज्जर, फतेहाबाद, जगाधरी, सफीदों, पिंजौर, रोहतक, रेवाडी, महेंद्रगढ, करनाल, पलवल और जुलाना शहर को मिलेगा।

 

subkuz.com अपने पाठकों के सुझाव पर जल्द ही कमेंट बॉक्स की सुविधा लेकर आ रहा है, उसके बाद हमारे पाठक अपनी राय भी लिख सकेंगे। subkuz.com दुनियां का एक मात्र हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जो 151 छोटे-बड़े शहरों में लोकली उपलब्ध है, subkuz.com यूरोप की लोकल न्यूज़ हिंदी  में आप तक पहुंचाता है, हिंदी को यूरोप और बाकि दुनियां में फैलाने में हमारा सहयोग करें और ज्यादा से ज्यादा subkuz.com को फैलाएं। अगर आप लिखने के शौक़ीन हैं और अपनी प्रतिभा को लोगों के बिच ले जाना चाहते है तो हमें अपनी रचना newsroom@subkuz.com पर भेज सकतें है।  

Leave a comment
 

Latest News