चंडीगढ़: SGPC के अध्यक्ष धामी ने गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त से की मांग, वोटर सूची से गैर सिखों को हटाया जाए

चंडीगढ़: SGPC के अध्यक्ष धामी ने गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त से की मांग, वोटर सूची से गैर सिखों को हटाया जाए
Last Updated: 11 फरवरी 2024

चंडीगढ़: SGPC के अध्यक्ष धामी ने गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त से की मांग, वोटर सूची से गैर सिखों को हटाया जाए 

पंजाब में चंडीगढ़ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त से हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (एचएसजीएमसी) की चुनाव से पहले मतदाता सूची से गैर-सिखों के नाम हटाने की मांग की. तथा सूची में मतदाताओं की तस्वीरें लगानी चाहिए। बताया है कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा राजनीतिक पार्टियों के साथ बिना कोई मीटिंग के जल्दबाजी में की गई हैं।

चुनाव के पात्र नहीं गैर सिख -धामी

अकाली दल के मुख्यालय में Subkuz.com के पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने बताया कि, 'एचएसजीएमसी के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा राजनीतिक पार्टियों के साथ बिना कोई मीटिंग के जल्दबाजी में की गई है.' धामी ने कहां कि चुनाव आयुक्त ने  राजनीतिक पार्टियों को पंजीकृत करने व चुनाव चिन्ह के आवंटन के लिए कोई प्रावधान नहीं रखा. यह सिखों के प्रतिनिधि शिरोमणी अकाली दल को पंजीकरण से वंचित करने के लिए किया गया है. धामी ने कहां इसे तुरंत ठीक किया जाना चाहिए।

जानकारी के अनुसार SGPC अध्यक्ष ने बताया कि मतदान सूचि में बड़ी संख्या में गैर-सिखों के नाम दर्ज है, जो गुरुद्वारा चुनावों में मतदान के पात्र नहीं है. धामी ने कहां कि मतदाता सूचि में मतदाताओं की तस्वीरें शामिल नहीं की गई है. इससे वास्तविक मतदाताओं की पहचान करना मुश्किल हो जाएगा और इसके कारण चुनाव में गड़बड़ी हो सकती हैं।

धामी ने पत्रकारों को बताया कि चुनाव मे वोट डालने के लिए पूरे राज्य में केवल 390 बूथ निर्धारित किए गए है.जिसमे औसत बीस गांवों के मतदाताओं को एक बूथ पर वोट डालना होगा। इससे मतदान के दौरान बूथ पर काफी भीड़ होगी तथा भीड़ के दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं।

कब होंगे 'एचएसजीएमसी' के चुनाव

जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हरियाणा में पहली बार एचएसजीपीसी (HSGPC) के चुनाव हो रहे है.गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त जस्टिस एचएस भल्ला ने बुधवार को चंडीगढ़ में Subkuz.com के पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि 9 फरवरी को हरियाणा में गुरुद्वारा चुनावों की अधिसूचना जारी की जाएगी। तथा 10 से 16 फरवरी तक चुनावों के लिए नामांकन दाखिल किया जाएगा।

जस्टिस एचएस भल्ला ने बताया कि 17 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 21 फरवरी तक नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे। 23 फरवरी को मतदान केंद्रों की सूची जारी की जाएगी। तथा 6 मार्च को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद 6 मार्च की शाम को ही चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए आएंगे।

Leave a comment
 

Latest News