हरियाणा की राज्यसभा सीट पर बीजेपी का फैसला आज, तीन बड़े नेता रेस में, CM मनोहर को मिली NOC

हरियाणा की राज्यसभा सीट पर बीजेपी का फैसला आज, तीन बड़े नेता रेस में, CM मनोहर को मिली NOC
Last Updated: 06 फरवरी 2024

हरियाणा की राज्यसभा सीट के लिए बीजेपी ने चेहरा तय कर लिया है. दिल्ली में दो दिन के दौरे पर गए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी,  गृहमंत्री श्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद NOC (No Objection Certificate) मिल चूका है. पार्टी के सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा सीट के लिए नाम की घोषणा आज कर दी जाएगी।

जानकारी के अनुसार हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के तीन बड़े नेता राज्यसभा सीट की दावेदारी पेश कर रहे है. इसमें पहला नाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दूसरा राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी देख रहे ओमप्रकाश धनखड़ और तीसरा नाम सुभाष बराला हैं।

27 फरवरी को 15 राज्यों में होंगे मतदान

Subkuz.com की खबरों के अनुसार देश के 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा। बताया है कि 13 राज्यों के 50 राजयसभा के सदस्यों का कार्यकाल दो अप्रेल को समाप्त हो जायेगा तथा दो राज्यों के 6 सदस्य तीन अप्रेल को रिटायर्ड हो जाएंगे। राज्यसभा चुनाव हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, छतीसगढ़, उत्तराखंड, ओडिशा और हिमाचल प्रदेश मे होंगे। 

नड्डा हो सकते ही पार्टी की पहली पसंद

राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा का कार्यकाल दो अप्रेल को समाप्त हो रहा है. नड्डा की हिमाचल प्रदेश में सक्रियता की देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि केंद्र ने उन्हें लोकसभा की तैयारी के लिए कह दिया है. हिमाचल में लगातार रोड शो करके जनता से मिल रहे है. इसलिए यह कह सकते है कि नड्डा हरियाणा से पार्टी की पहली पसंद हो सकते हैं। 

हरियाणा के मुख्यमंत्री दो दिन के दिल्ली दौरे पर है. इस वह प्रधानमंत्री से लेकर पार्टी के उच्च नेताओं से वन टू वन मीटिंग कर रहे है. हरियाणा में कोर कमेटी की मीटिंग में भाग लेने के बाद गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उसके बाद जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस दौरान मनोहर ने लोकसभा चुनाव के साथ राज्यसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की. सीएम मनोहर लाल अपने करीबी सुभाष बराला की पैरवी कर रहे है और पार्टी जेपी नड्डा व ओपी धनखड़ की राजयसभा भेजने के पक्ष में है. भारतीय जनता पार्टी किसी एक नाम के साथ चौंकाने वाला फेशला ले सकती हैं।

 

subkuz.com अपने पाठकों के सुझाव पर जल्द ही कमेंट बॉक्स की सुविधा लेकर आ रहा है, उसके बाद हमारे पाठक अपनी राय भी लिख सकेंगे। subkuz.com दुनियां का एक मात्र हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जो 151 छोटे-बड़े शहरों में लोकली उपलब्ध है, subkuz.com यूरोप की लोकल न्यूज़ हिंदी  में आप तक पहुंचाता है, हिंदी को यूरोप और बाकि दुनियां में फैलाने में हमारा सहयोग करें और ज्यादा से ज्यादा subkuz.com को फैलाएं। अगर आप लिखने के शौक़ीन हैं और अपनी प्रतिभा को लोगों के बिच ले जाना चाहते है तो हमें अपनी रचना newsroom@subkuz.com पर भेज सकतें है।  

Leave a comment