Lok Sabha Speaker Election: लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बने ओम बिरला, अपने नाम किया एक नया रिकॉर्ड, जानें...

Lok Sabha Speaker Election: लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बने ओम बिरला, अपने नाम किया एक नया रिकॉर्ड, जानें...
Last Updated: 26 जून 2024

ओम बिरला को सभी की सहमति से लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष के रूप में चुन लिया गया है। ओम बिरला के निर्वाचन के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और विपक्ष नेता राहुल गांधी ने उन्हें बधाई दी। ओम बिरला ने बलराम जाखड़ की बराबरी कर ली, जिन्हे दो बार लोकसभा अध्यक्ष चुना गया था।

नई दिल्ली: लोकसभा स्पीकर पद के लिए लगातार दूसरी बार ओम बिरला को ध्वनि मत से चुन लिया गया। तीन बार के भारतीय जनता पार्टी के सांसद ओम बिरला ने नेता बलराम जाखड़ की बराबरी कर ली हैं, जो लगातार दो बार लोकसभा अध्यक्ष बने थे। बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA के उम्मीदवार ओम बिरला ने कांग्रेस के नेता 'के सुरेश' को चुनाव में हराकर अध्यक्ष पद हासिल किया। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ओम बिरला के पास जाकर उन्हें बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाया।

स्पीकर को कुर्सी तक ले गए विपक्ष के नेता राहुल गांधी

लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव के दौरान सदन में 'हां' और 'ना' की गूंज सुनाई दे रही थी और अंत में प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने ओम बिरला को निचले सदन का अध्यक्ष घोषित कर दिया। बताया कि ओम बिरला जीतने के बाद जब स्पीकर की कुर्सी पर बैठे तो उनके चेहरे पर अलग सी मुस्कान बिखरी हुई थी। बता दें कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ओम बिरला को अध्यक्ष की कुर्सी तक लेकर गए।

ओम बिरला ने बनाया नया रिकॉर्ड

लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद ओम बिरला के नाम एक नया रिकॉर्ड बन गया है। उन्होंने लगातार पांच साल स्पीकर रहने के बाद दूसरी बार स्पीकर बनने का रिकॉर्ड बना लिया हैं। ओम बिरला के अलावा ऐसा करने वाले बलराम जाखड़ एकमात्र लोकसभा अध्यक्ष रहे हैं, जिन्होंने एक कार्यकाल को पूरा करने के बाद दूसरी बार भी लकसभा अध्यक्ष बने थे। बता दें कि18वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत 24 जून से हुई थी, जो 3 जुलाई को समाप्त होगा। बताया कि राज्यसभा का 264वां सत्र 27 जून को शुरू किया जाएगा और इसके साथ ही 3 जुलाई को समाप्त होगा। 27 जून को राष्ट्रपति मुर्मु संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित भी करेंगी।

 

Leave a comment