Loksabha Election 2024: इटली की पीएम मेलोनी से लेकर मालदीव के राष्ट्रपति तक.., PM मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर दी बधाई

Loksabha Election 2024: इटली की पीएम मेलोनी से लेकर मालदीव के राष्ट्रपति तक.., PM मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर दी बधाई
Last Updated: 05 जून 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के मुताबिक, BJP ने 240 सीटें और NDA ने 290 से ज्यादा सीटें हासिल की है। लगातार तीसरी बार NDA की सरकार बनने पर दुनियाभर के तमाम राष्ट्रप्रमुखों ने पीएम मोदी को बधाई दी है।

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में NDA सत्ता में लगातार तीसरी बार अपनी सरकार बनाने जा रही है। हालांकि, पिछले दो चुनावों की तरह इस बार BJP अपने पराक्रम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई है। लेकिन NDA ने 290 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की हैं। इसके साथ ही लगातार तीसरी बार पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है।

दुनियाभर के तमाम देशों के राष्ट्रप्रमुखों ने दी बधाई

बता दें कि नरेंद्र मोदी ने इस बार लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी की है। सियासी इतिहास में देखा जाए तो अब तक जवाहरलाल नेहरू ही एकमात्र प्रधानमंत्री थे, जो लगातार तीन बार सत्ता में आए थे। इस दौरान मोदी के तीसरी बार पीएम बनने पर दुनियाभर के तमाम देशों के नेताओं ने उन्हें बहुत बधाई दी है।

ये भी पढ़ें:-

मालदीव के राष्ट्रपति ने दी बधाई

subkuz.com को मिले अपडेट के अनुसार मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने अपने X पर पोस्ट करते लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, BJP और NDA को 2024 के चुनाव में लगातार तीसरी बार सफल होने पर बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि, 'पीएम मोदी की इस जीत के बाद मैं दोनों देशों की साझा समृद्धि के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।'

इटली की पीएम 'मेलोनी' ने लिखा

लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी पीएम मोदी को बधाई दी। उन्होंने X पर पोस्ट किया कि, नई चुनावी जीत और अच्छे काम के लिए शुभकामनाएं। तय है कि हम इटली और भारत को एकजुट करने वाली दोस्ती को मजबूत करने के साथ - साथ राष्ट्र और यहां की जनता की भलाई से जुड़े मुद्दों पर एक साथ काम करना जारी रखेंगे।'

प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने दुनिया के सबसे बड़े चुनावों में लगातार तीसरी ऐतिहासिक जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और NDA को बधाई दी। साथ ही उन्होंने दोनों देशो के संबंधों को और अधिक मजबूत करने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व वाले भारत के साथ मिलकर काम करने को इच्छुक हैं।

श्रीलंका से रानिल विक्रमसिंघे ने दी बधाई

मिले अपडेट के अनुसार श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने X पर पोस्ट में पीएम मोदी को बधाई देते हुए उन्होंने लिखा, NDA की जीत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रगति और समृद्धि में भारतीय लोगों के विश्वास को दिखाया है। श्रीलंका भारत के साथ साझेदारी को और आपसी संबंधो को मजबूत करने के लिए तत्पर है।

Leave a comment