आगामी मोदी शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के कारण राष्ट्रपति भवन 5 से 9 जून तक आम जनता के लिए बंद रखने के आदेश दिया गया हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद फिर से NDA सत्ता में आ रही है।
New government Oath Ceremony: लोकसभा चुनाव 2024 नतीजों के साथ ही नई सरकार बनाने की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। इसी दौरान 16 जून 2024 को नई सरकार का गठन किया जाएगा।
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयानों के मुताबिक, अगले चार दिन के अंदर यानि 5 से 9 जून के बीच पीएम नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि शायद 9 जून को ही नई सरकार शपथ ग्रहण कर सकती है।
5 से 9 जून तक राष्ट्रपति भवन बंद
मिली जानकरी के अनुसार चुनाव नतीजों के बीच राष्ट्रपति भवन की ओर से एक बयान जारी किया गया है। इसमें कहा गया अगली सरकार यानि 18वीं लोकसभा के प्रधानमंत्री की शपथ ग्रहण समारोह को लेकर 5 से 9 जून तक राष्ट्रपति भवन आम लोगों के लिए बंद रखा जाएगा।
बता दें कि इसे पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि नतीजों के मुताबिक, NDA को लगभग 295 सीटें और I.N.D.I.A गठबंधन को इस चुनाव में 233 सीटें मिलती नजर आ रही हैं।
शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
बता दें कि इससे पहले सूत्रों की ओर से संभावना जताई गई थी कि, पीएम का शपथ ग्रहण समारोह भारत मंडपम या कर्तव्य पथ पर आयोजित हो सकता है। इसी दौरान इसे भारत की सांस्कृतिक विरासत के प्रदर्शन के रूप में भी आयोजित करने की पूरी तैयारियां की जा रही है, जिसमें संभवतः साउंड और लाइट शो का भी आयोजन किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार, इस समारोह में विदेशी सरकारों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जा सकता