18वीं लोकसभा से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) को फेयरवेल डिनर के लिए आज 5 जून को आमंत्रित किया है। 16 जून, 2024 को 17वीं लोकसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है।
New Delhi: देश में लोकसभा चुनाव 2024 (Election Result) के नतीजे 4 जून को आ चुके हैं और इसी के साथ ही एक बार फिर NDA सत्ता में वापसी करने जा रही है। इसी दौरान आज यानि 5 जून को राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्रीय कैबिनेट को फेयरवेल डिनर देंगी। इस भोज का आयोजन राष्ट्रपति भवन में रात्रि 8 बजे से शुरू होगा। बता दें कि 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून, 2024 को पूरा हो रहा है यानि 16 जून को नई सरकार का गठन होगा।
लोकसभा कार्यकाल समाप्ति पर परंपरा
दरअसल, 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त हो रहा है। इसी दौरान 16 जून को 18वीं लोकसभा यानि नई सरकार का गठन हो जाएगा। बता दें कि कई दशकों से यह परंपरा चली आ रही है कि प्रत्येक लोकसभा कार्यकाल समाप्ति पर राष्ट्रपति वर्तमान नेतृत्व वाली सरकार के लिए विदाई रात्रिभोज (Farewell Dinner) का आयोजन करते हैं।
इसी दौरान परंपरा को निभाते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी 5 जून को पीएम मोदी के नेतृत्व वाले कैबिनेट के लिए फेयरवेल डिनर की मेजबानी करेंगी। इस डिनर का आयोजन राष्ट्रपति भवन में रात 8 बजे से किया जाएगा।
4 जून को क्या रहे चुनावों के नतीजे
बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे (4 जून) आने के साथ ही 18वीं लोकसभा के गठन कीतैयारी शुरु हो गई है। इस चुनाव में NDA को जहां 292 सीटें मली है तो वहीं, I.N.D.I.A ब्लॉक को 234 सीटें मिली। गौरतलब है कि भारतीय चुनाव आयोग ने 16 मार्च, 2024 को आम चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी। इसी दौरान लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में आयोजित किए गए।
बता दें कि पहले और दूसरे चरण का मतदान क्रमश: 19 और 26 अप्रैल को हुआ था। जबकि तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे चरण के लिए मतदान क्रमश: 7, 15, 20 और 25 मई को आयोजित किए गए थे और सातवें और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को सम्पन हुआ।