हिमाचल बिजली बोर्ड कर्मचारियों को मिलेगी OPS, मुख्यमत्री आवास में हुई मीटिंग में दिया आश्वासन

हिमाचल बिजली बोर्ड कर्मचारियों को मिलेगी OPS, मुख्यमत्री आवास में हुई मीटिंग में दिया आश्वासन
Last Updated: 13 जुलाई 2023

सुखविंदर सिंह सुक्खू जो की हिमाचल के मुख्यमत्री हैं उन्होंने हिमाचल इलेक्ट्रिक पावर बोर्ड के कर्मचारियों को एक आशा की नयी उम्मीद दी हैं की उनकी पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को फिर से लागु किया जाएगा। मुख्यमंत्री के आवास पर देर शाम हुई बैठक में सीएम ने कहा कि सुबह ही NPS में कट रहे शेयर को बंद करने से जुड़े आदेश जारी किए जाएंगे। बिजली विभाग के कर्मचारियों में नारजगी इसलिए हैं क्योंकि सरकार बाकी सभी विभागों को तो योजना के तहत पेंशन का लाभ देती हैं लेकिन उससे बिजली कर्मचारियो को वंचित रखा जा रहा है | ओपीएस की वापसी की मांग को लेकर कर्मचारियों ने 26 मई को बोर्ड मुख्यालय के सामने धरना भी दिया था और उन्हें आश्वासन दिया गया की जल्द आपकी मांगे पूरी की जाएगी |

मांग नहीं होगी पूरी तो दुबारा करेंगे आंदोलन

जब कर्मचारियों ने आंदोलन किया तो मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उन्हें एमपीआई भी मिलेगा, लेकिन उनकी पिछली पेंशन अभी तक बहाल नहीं की गई है। इसलिए, बोर्ड के कर्मचारियों ने पेंशन फिर से शुरू करने के बारे में बोर्ड के अधिकारियो को चेतावनी दी |

CM सिर्फ कर रहे हैं वादा

बिजली बोर्ड वर्कर्स फेडरेशन के सचिव हीरालाल वर्मा ने कहा कि सीएम ने एनपीएस कटौती समाप्त करने और पुरानी पेंशन को वापिस करने की एक उम्मीद जताई है। अब सभी को मुख्यमंत्री के आदेश का इंतजार है | कमर्चारी यह चाहते हैं की जून में NPS का शेयर कटना नहीं चाहिए | अब देखना यह होगा की सरकार कब तक और किसके पक्ष में फैसला लेगी |

Leave a comment
 

Latest News