खुशखबरी: बिहार से कटरा और अयोध्या के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए समय और रूट

खुशखबरी: बिहार से कटरा और अयोध्या के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए समय और रूट
Last Updated: 27 फरवरी 2024

खुशखबरी: बिहार से कटरा और अयोध्या के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए समय और रूट 

रामलाल के दर्शन करने के लिए बिहार के बेतिया से कटरा-अयोध्या के लिए स्पेशल आस्था ट्रेन 28 फरवरी को चलेगी। रेलवे कार्यालय अधीक्षक निकेत कुमार और सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता अविनाश कुमार ने बताया कि यह यह स्पेशल ट्रेन रात्रि 11:00 बजे बेतिया से रवाना होकर कटरा-अयोध्या तक जाएगी, तथा यात्रियों को अयोध्या का दर्शन करा कर 01 मार्च को वापस बेतिया लौट आएगी।

Subkuz.com की जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर-मोतिहारी-नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड पर चमुआ (फोर लाइन) और महवल-मोतीपुर-पिपराहा के बीच दो लाइन (डबल लाइन) की कमिशनिंग का काम लगभग पूरा हो गया। राष्ट्रीय अन्वेषण (National Investigation- एनआइ) पूरा होने के बाद इस रूट पर रविवार से ट्रेनों का परिचालन भी शुरू हो गया हैं।

ट्रेन में यात्रियों के लिए है खास सुविधा

रेलवे कार्यालय अधीक्षक निकेत कुमार और सहायक मंडल यांत्रिक अभियंता अविनाश कुमार ने बताया कि ट्रेन में यात्रियों की सुविधाओं के खास व्यवस्था की गई है. ट्रेन में यात्रियों के सोने के लिए 20 स्लीपर बोगी है. प्रत्येक यात्रियों को यात्रा के दौरान सुविधा के लिए एक चादर, एक तकिया और एक कंबल उपलब्ध कराई जाएगी। ट्रेन में रेड कलर का सॉफ्ट मैट बिछा हुआ है और सभी बाथरूम में मैट लगे हुए है. यह स्पेशल ट्रेन यात्रियों को भगवान रामलला के दर्शन कराने के बाद वापस बेतिया लाकर छोड़ेगी। बताया है की बेतिया से 28 फरवरी को 1344 यात्री आस्था ट्रेन से रवाना होकर रामलला के दर्शन करेंगे।

मुजफ्फरपुर में एनआई का काम पूरा, ट्रेन का परिचालन शुरू

जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, नरकटियागंज, गोरखपुर रेलखंड पर चमुआ (फोर लाइन) और महवल, मोतीपुर, पिपराहा के बीच दो लाइन (डबल लाइन) की कमिशनिंग और एनआई का काम पूरा हो गया है। लाइनों के काम को लेकर इस रूट पर सप्तक्रांति एक्सप्रेस समेत 22 मेल एक्सप्रेस और 16 पैसेंजर ट्रेनों के मार्ग बदल दिया गया था। लेकिन अब एनआइ का कार्य पूरा होने के बाद इस रूट से रविवार को ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया हैं।

रेलवे के अधिकारीयों ने बताया कि मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन सोमवार से शुरू होगा। क्योकि रविवार को  इसका संचालन रद्द कर दिया गया था. मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस के साथ हावड़ा-रक्सौल-मिथिला, गोरखपुर-कोलकता एक्सप्रेस, रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस, रक्सौल-एलटीटी और सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस सहित 22 ट्रेनें नियमित मार्ग से फिर से चलेंगी। इन ट्रेनों का संचालन होने से चंपारण के यात्रियों को बड़ी राहत मिली हैं।

 

 

Leave a comment