PM Modi Visit in Giridih: प्रधानमंत्री मोदी 14 मई को करेंगे गिरिडीह का दौरा, उसी दिन बनारस में नामांकन दाखिल करेंगे मोदी जी

PM Modi Visit in Giridih: प्रधानमंत्री मोदी 14 मई को करेंगे गिरिडीह का दौरा, उसी दिन बनारस में नामांकन दाखिल करेंगे मोदी जी
Last Updated: 09 मई 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 14 मई को गिरिडीह दौरे पर आ रहे हैं। इसी दिन पीएम मोदी जी बनारस लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र भी दाखिल करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी बिरनी प्रखंड के पेशम स्थित अड़वार मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे।

गिरिडीह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गिरिडीह में 16 मई को प्रस्तावित दौरा अब 14 मई को होगा। प्रधानमंत्री मोदी जी उसी दिन बनारस लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र भी दाखिल करेंगे। सूत्रों ने बताया कि इससे पहले प्रधानमंत्री जी 16 मई को आने वाले थे, लेकिन बुधवार को शेड्यूल में परिवर्तन करके कार्यक्रम को  14 मई को शिफ्ट किया गया।

गिरिडीह में प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी शुरू

सूत्रों ने Subkuz.com को बताया कि गिरिडीह के बिरनी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए जमुआ विधायक केदार कुमार हाजरा ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी जी 14 मई को दोपहर बाद करीब 1:20 बजे बिरनी प्रखंड के पेशम स्थित अड़वार मैदान में में आयोजित सभा के दौरान जनता को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मैदान में पंडाल बनाने का काम जोर शोर से चल रहा हैं। जिले के उपायुक्त नमन कुमार प्रयास लकड़ा और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा समेत जिले के अन्य पदाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर चल रहे कार्य का जायजा लिया।

13 मई को बनारस में होगा भव्य रोड शो

सूत्रों ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोर शोर से चल रही है. सभी दिग्गज नेता अपने पार्टी उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए चुनावी रैली और सभा कर रहे है. इसी क्रम में धुआंधार प्रचार करने के लिए 11 मई को प्रधानमंत्री झारखंड के चतरा में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। तथा 13 मई की शाम बनारस पहुंचक कर भव्य रोड शो का आयोजन करेंगे। उसके बाद अपने संसदीय क्षेत्र में रात्रि विश्राम करके 14 मई की सुबह करीब 10:20 बजे प्रधानमंत्री नामांकन पत्र दाखिल करेंगे और वहां से करीब 1:00 बजे बिरनी प्रखंड के पेशम स्थित सभास्थल पर पहुंच कर जनता को संबोधित करेंगे।

Leave a comment