मध्य प्रदेश: बैतूल में चार पोलिंग बूथ पर आज Re-वोटिंग शुरू, मतदान के लिए सुबह से लगी कतारें, बस में आग लगने से जली थी EVM मशीन

मध्य प्रदेश: बैतूल में चार पोलिंग बूथ पर आज Re-वोटिंग शुरू, मतदान के लिए सुबह से लगी कतारें, बस में आग लगने से जली थी EVM मशीन
Last Updated: 11 मई 2024

बैतूल संसदीय लोकसभा सीट की मुलताई विधानसभा क्षेत्र के 4 मतदान केंद्रों पर आज पुनर्मतदान हो रहा है। Re-वोटिंग के लिए इन मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई। चारों बूथ पर 3037 वोटर हैं।

Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की लोकसभा सीट के चार पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान शुरू हो गया है। बूथ पर वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई। ये चारों मतदान केंद्र मुलताई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। बताया जा रहा है कि इन मतदान केंद्रों पर 3037 वोटर हैं। इन मतदान केंद्रों में रजापुर, डूडर रैय्यत, गेंहूंबारसा, कुंदा रैय्यत और चिखलिमाल गांव के लोग री-वोटिंग कर रहे हैं। जो सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग कर सकेंगे।

इन पोलिंग बूथ पर होगी Re-वोटिंग                                                                        

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि मुलताई के इन चार पोलिंग बूथ के मतदान केंद्र 275 रजापुर में शासकीय हाईस्कूल, 276 डूडर रैय्यत में राजकीय एकीकृत उच्च विद्यालय, कुंडा रैय्यत के शासकीय नवीन प्राथमिक शाला भवन और 280 चिखलीमाल शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय में सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई। जहां चारों बूथ पर 3037 वोटर हैं।

वोटर्स के मध्यमा अंगुली पर लगेगी स्याही

बता दें, जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार ने वहां मौजूद subkuz.com टीम को बताया कि बैतूल संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के इतिहास में पहली बार वोटर्स के बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली पर स्याही लगेगी। क्योंकि, तीसरे चरण के मतदान 7 मई को हुई वोटिंग में मतदाताओं की तर्जनी अंगुली में स्याही लगाई जा चुकी है।

चुनाव आयोग ने दिए Re-वोटिंग के निर्देश

बता दें कि 7 मई को होने वाले तीसरे चरण के चुनावों में बैतूल के इन चार पोलिंग बूथ पर  मतदान के बाद लौटते समय बस में आग लगने से EVM मशीनें जल गई थी। जिस कारण कुछ चुनाव सामग्री भी जल गई। इस दौरान जिला चुनाव अधिकारी के प्रतिवेदन पर भारतीय चुनाव आयोग ने निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरिके से Re-वोटिंग के निर्देश दिए। 

 

Leave a comment