हिमाचल प्रदेश में अचानक से मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। रोहतांग, कुंजम, शिंकुला और बारालाचा दर्रों पर बर्फबारी तथा कुल्लू में लगातार तीन घंटे तक तेज बारिश हुई। पुलिस ने बर्फबारी को देखते हुए सभी पर्यटकों को वापस भेजना शुरू कर दिया।
शिमला: प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ और प्री-मानसून के सक्रिय होने से रोहतांग, कुंजम, शिंकुला और बारालाचा दर्रों पर बर्फबारी हुई। दर्रों में वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से चल रही हैं। मनाली-लेह मार्ग पर बारालाचा दर्रे में अभी एकतरफा आवागमन है। कुल्लू घाटी में बुधवार (5 जून) दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक लगातार तेज बारिश हुई। पर्यटन स्थल मढ़ी व राहनीनाला से लोगों को वापस भेजना शुरू कर दिया गया। रोहतांग में बर्फ के फाहे गिरते देखकर सभी मौजूदा पर्यटक झूम उठे।
हिमाचल में इन जगहों पर हुई तेज और हल्की बारिश
Subkuz.com की जानकारी के मुताबिक राजधानी शिमला, सिरमौर, सोलन, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा और चंबा में कई स्थानों पर भारी बरसात हुई. जिससे मौसम सुहावना हो गया। जबकि हमीरपुर जिला के नेरी में अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं ऊनाऔर बिलासपुर जिला में अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में 15 स्थानों पर अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया।
पलचान से मनाली तक लगा लंबा जाम
जानकारी के मुताबिक रोहतांग में बर्फ के फाहे गिरते देख कर मौजूदा पर्यटक मस्ती में झूम उठे। मनाली के पर्यटन स्थलों में बुधवार दोपहर बाद रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही थी। पुलिस ने तेज बर्फबारी की आशंका के चलते पर्यटकों को वापस होटलों में भेजना शुरू किया। दोपहर बाद मनाली में तेज बारिश शुरू हो गई. जिसके कारण जाम लग गया तथा पर्यटकों व राहगीरों को आने-जाने में दिक्कत होने लगी। स्कूली बच्चे भी तकरीबन दो घंटे तक जाम में फंसे रहे।
बताया कि रोहतांग से लौट रहे पर्यटकों को पलचान से मनाली तक लगभग 12 किलोमीटर के लंबे जाम का सामना करना पड़ा। डीएसपी केडी कुमार शर्मा ने बताया कि पर्यटक वाहनों की संख्या बढ़ने और भारी बारिश होने के कारण जाम लग लगा। ट्रेफिक पुलिसकर्मी बारिश के बीच यातायात सुचारू करने के लिए लगातार प्रयत्न कर रहे है। इन दिनों मनाली के सभी होटल भी पर्यटकों से पैक हैं।
आज और कल बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग ने मीडिया को बताया कि प्रदेश में आने वाले दो दिन गुरुवार और शुक्रवार को तेज हवा के साथ बिजली गरजने और बरसात का यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बताया कि इस दौरान 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा भी चलेगी। निचले और मध्यम ऊंचाई वाले स्थानों पर बरसात और ऊंचाई वाले स्थानों पर जबरदस्त बर्फबारी होने की भी संभावना जताई गई हैं।